मंडीःसड़कों पर अमूमन ओवरटेक करते हुए चालकों में तनातनी देखने को मिल जाती है. कई बार यह तनातनी मारपीट तक जा पहुंचती है. कुछ ऐसा ही बीती 17 जनवरी को मंडी शहर में भी हुआ.
मंडी के विक्टोरिया पुल के पास एक गाड़ी वाले ने दूसरे गाड़ी वाले को ओवरटेक किया. इसी ओवरटेक को लेकर दोनों में ठन गई और कुछ दूर जाकर यह बात मारपीट तक जा पहुंची. खलियार स्थित पेट्रोल पंप पर दोनों गाड़ी वाले अपनी-अपनी गाड़ियों से उतरे और एक-दूसरे पर लात-घूंसे और लाठियां बरसाना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस मारपीट को कैमरे में कैद कर दिया और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना 17 जनवरी को दोपहर के समय घटी है. इसमें दोनों पक्षों की तरफ से सीटी चौकी मंडी में क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
आईओ संजीव कुमार मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मारपीट करने वालों में एक गुट बल्ह का तो दूसरा पुरानी मंडी का रहने वाला है. मारपीट में जिन्हें चोटें आई थी उनके मेडिकल करवा लिए गए हैं और मामले की जांच जारी हैं.