हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जोगिंदरनगर में पूर्व सांसद रामस्वरूप शर्मा के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन - Mandi latest news

पूर्व सांसद रामस्वरूप शर्मा के जन्मदिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि इस समय देश और प्रदेश में रक्त की कमी हो रही है. इसलिए पूर्व सांसद के जन्मदिवस पर सामुदायिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने रक्तदान शिविर के लिए सभी भाजयुमो व भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

blood-donation-camp-organized-on-the-birthday-of-late-mp-ramswaroop-sharma-in-joginder-nagar
blood-donation-camp-organized-on-the-birthday-of-late-mp-ramswaroop-sharma-in-joginder-nagar

By

Published : Jun 10, 2021, 10:59 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 3:32 PM IST

मंडीः पूर्व सांसद रामस्वरूप शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर में मरीजों को फल भी वितरित किए.

2014 में पहली बार बने थे सांसद

बता दें कि सांसद रामस्वरूप शर्मा का जन्म 10 जून 1958 जोगिंदर नगर में हुआ था. रामस्वरूप शर्मा 2014 में पहली बार मंडी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. इसके बाद 2019 में फिर से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. आरएसएस से संबंध रखने वाले सांसद रामस्वरूप शर्मा को उनकी सादगी और सरल स्वभाव के लिए जाना जाता था. 17 मार्च 2021 को रामस्वरूप शर्मा का निधन हो गया था. दिल्ली स्थित निवास पर उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

वीडियो.

इस अवसर पर पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि इस समय देश और प्रदेश में रक्त की कमी हो रही है. इसलिए पूर्व सांसद के जन्मदिवस पर सामुदायिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने रक्तदान शिविर के लिए सभी भाजयुमो व भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. वहीं, उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जोगिंदरनगर में ब्लड बैंक यूनिट की एक इकाई खोली थी जो इन दिनों किसी कारण बंद हो गई है. उन्होंने प्रदेश सरकार से इस इकाई को खोलने की भी मांग उठाई है.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल, मंडल महामंत्री अजय सकलानी, कोषाध्यक्ष राजीव सूद , मंडल सचिव शक्ति राणा, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशा ठाकुर सहित कई पदाधिकारियों ने स्वर्गीय सांसद रामस्वरूप शर्मा को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

ये भी पढ़ें-'चिठ्ठी बम' पर बोले सीएम जयराम, लिखने वाले को किया जाएगा तलाश, फिर की जाएगी कार्रवाई

Last Updated : Jun 11, 2021, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details