सरकाघाट: सिविल अस्पताल सरकाघाट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कुल 49 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में सरकाघाट के एक युवा रजनीश ठाकुर ने 13वीं बार रक्तदान किया. शिविर का शुभारंभ सेवा संकल्प समिति के सचिव चंद्रमणि ने किया. शिविर के आयोजन में बाग पंचायत के रणवीर सिंह ने अहम भूमिका निभाई है. रणवीर सिंह पेशे से ऑटो चालक हैं.
ऑटो चालक रणवीर सिंह की तारीफ
सेवा संकल्प समिति के सचिव चंद्रमणि ने इस युवा के जज्बे की तारीफ की और कहा कि लोक भलाई के लिए निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले ऐसे लोग बहुत कम लोग हैं. रणवीर सिंह इससे पहले भी रक्तदान शिविर आयोजित करवा चुके हैं.