करसोग: जिला मंडी के करसोग में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक संस्था ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. इस शिविर में युवाओं की सबसे अधिक भागीदारी रही. इनमें कई युवा ऐसे थे जिन्होंने 10वीं बार रक्तदान किया.
संस्था के सुदंरनगर सचिव कमलकांत ने कहा कि यह उनका 7वां बल्ड डोनेशन कैंप है. यह रक्तदान शिविर सुंदरनगर की बल्ड डोनर पुष्पा की याद में आयोजित किया जा रहा है. पुष्पा शिमला में रक्तदान के लिए जा रही थी तो रास्ते में सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी. इस शिविर के जरिए हम नौजवानों से अपील करते हैं कि वह बढ़चढ़ कर रक्तदान करे और देश के निर्माण में अपना योगदान दें.