हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में बोले आश्रय: बंद कमरे में पदाधिकारियों के नाम की ना हो घोषणा - मंडी ब्लाक कांग्रेस कमेटी ओपन हाउस

कोटली स्थित विश्राम गृह परिसर में सदर ब्लाक कांग्रेस कमेटी का ओपन हाउस आयोजित किया गया. ओपन हाउस को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि सदर में बनने वाली नई कार्यकारिणी में काम करने वाले लोगों को तरजीह दी जाए और बंद कमरे में बैठकर पदाधिकारियों के नामों की घोषणा न हो.

कांग्रेस कमेटी का ओपन हाउस
कांग्रेस कमेटी का ओपन हाउस

By

Published : Nov 3, 2020, 5:57 PM IST

मंडी: जिला में कोटली स्थित विश्राम गृह परिसर में सदर ब्लाक कांग्रेस कमेटी का ओपन हाउस आयोजित किया गया. इस ओपन हाउस हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव चेत राम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे.

प्रदेश महासचिव आश्रय शर्मा ने कहा कि ओपन हाउस को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि सदर में बनने वाली नई कार्यकारिणी में काम करने वाले लोगों को तरजीह दी जाए और बंद कमरे में बैठकर पदाधिकारियों के नामों की घोषणा न हो. ओपन हाउस में जिन-जिन लोगों के नाम पदाधिकारी के तौर पर सुझाए गए. उन्हें जल्द ही जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी और पूरी कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी. इस मौके पर सदर से भाजपा के दो कार्यकर्ताओं ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी को ज्वाईन किया. इन दोनों का चेत राम ठाकुर और आश्रय शर्मा ने हार पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.

ओपन हाउस के दौरान प्रदेश महासचिव चेत राम ठाकुर ने प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि मंडी जिला के लोगों की मुख्यमंत्री पद के लिए चली आ रही वर्षों की मांग तो पूरी हो गई, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं. चेतराम ठाकुर ने कहा कि अगर मंडी जिला की बात करें तो यहां सिर्फ सराज और धर्मपुर क्षेत्रों में ही काम नजर आ रहे हैं.

धर्मपुर में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर अपने बेटे के लिए राजनैतिक जमीन बनाने की मंशा से काम करवा रहे हैं, जबकि सराज में जयराम ठाकुर को इस मजबूरी से काम करवाने पड़ रहे हैं क्योंकि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि सराज क्षेत्र में भी जिस तरह से काम होने चाहिए थे उस तरह से हो नहीं रहे हैं. जयराम ठाकुर की नीयत काम करने को लेकर नजर ही नहीं आ रही है. जिला के लोगों ने पंडित सुखराम में एक सशक्त मुख्यमंत्री देखा था. दुर्भाग्य से उन्हें यह मौका नहीं मिल पाया, जबकि जयराम ठाकुर को सौभाग्य से यह मौका मिला, लेकिन दुर्भाग्य यह रहा कि उनकी सोच काम करने वाली नहीं है.

प्रदेश महासचिव आश्रय शर्मा ने कहा कि सदर क्षेत्र के लोगों ने लोकसभा चुनावों में भाजपा को जो बढ़त दिलाई थी. आज उसका परिणाम सभी को भुगतने को मिल रहा है. कोटली क्षेत्र के तहत लगने वाला थाना पलौन प्रोजेक्ट के कार्य को राज्य सरकार अभी तक शुरू नहीं करवा पाई है. सदर क्षेत्र के साथ प्रदेश सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. जिन लोगों ने यहां का प्रतिनिधि बनकर काम करने के वादे किए थे वो आज पूरी तरह से गायब हैं. आश्रय शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार से लोगों का पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है और आने वाले विधानसभा चुनावों में लोग फिर से कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- पराशर में भी अब उठा सकेंगे पैराग्लाइडिंग का लुत्फ, पर्यटन विभाग ने साइट का किया दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details