हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुरः पंचायत चुनावों में लहराया बीजेपी का परचम, जलशक्ति मंत्री बोले: दबदबा बरकरार - Water Power Minister Thakur Mahendra Singh

धर्मपुर में जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह का दबदबा बरकरार रहा है. यहां भाजपा ने 54 पंचायतों में से 50 पंचायतों में प्रधान पद जीतने का दावा किया है.

panchayat elections in dharmpur
फोटो.

By

Published : Apr 7, 2021, 10:28 PM IST

धर्मपुर/मंडीः धर्मपुर ब्लाक में हुए पंचायत प्रधानों के चुनावों में भाजपा का दबदबा रहा है. 54 पंचायतों में से 50 पंचायतों में भाजपा समर्थित प्रधान जीतने का दावा भाजपा ने किया है.

कोर्ट स्टे के चलते नहीं हुए चुनाव

धर्मपुर में काफी समय से चुनाव नहीं हो रहे थे. यहां कोर्ट का स्टे लगा हुआ था. कोर्ट का फैसला आने के बाद यहां चुनाव आयोग ने चुनाव की तिथि घोषित की और आज सभी पंचायतों को मुखिया मिल ही गये. यहां भाजपा व काग्रेंस दोनों दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने में पूरा जोर लगाया था. लेकिन एक बार फिर धर्मपुर में भाजपा को इसका लाभ मिला और 54 पंचायतों में से 50 पंचायतों पर अपना कब्जा जमाया है.

बहरी पंचायत में पहली बार भाजपा

वहीं धर्मपुर की बहरी पंचायत में पहली बार भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. यह काग्रेंस के प्रत्याशी रहे चन्द्रखेखर की होम पंचायत है. यहां आज तक काग्रेंस ही प्रधान पद पर कब्जा जमाती आई थी लेकिन यह पहला मौका है जब भाजपा ने अपना परचम लहराया है.

प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी

प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर में 54 में से 50 पंचायतों में भाजपा के लोग प्रधान पद का चुनाव जीतकर पंचायतों में पहुंचे है. यह सब भाजपा सरकार के जनहित में लिये गये फैसलों का परिणाम है.

ये भी पढ़ें-किन्नौर का एक ऐसा गांव जो हारकर फिर पहाड़ सा उठ खड़ा हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details