हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी सदर पंचायत समिति पर भाजपा का कब्जा, चंद्रकांता अध्यक्ष और भुवनेश बने उपाध्यक्ष - Mandi latest news

मंडी सदर पंचायत समिति पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है. मंडी सदर पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए बुधवार को बीडीसी कार्यालय भ्यूली में एसडीएम निवेदिता नेगी की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुआ. नागधार वार्ड से बीजेपी समर्थित चंद्रकांता को पंचायत समिति अध्यक्ष चुना गया.

BJP win Mandi Panchayat Samiti Sadar
फोटो

By

Published : Feb 3, 2021, 9:01 PM IST

मंडी: जिला की पंचायत समिति सदर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आज को पंचायत समिति कार्यालय भ्यूली में चुनाव संपन्न हुआ. एसडीएम सदर निवेदिता नेगी की उपस्थिति में हुए 27 सदस्यों की पंचायत समिति के इस चुनाव में नागधार वार्ड से भाजपा समर्थित भाजपा समर्थित चंद्रकांता को पंचायत समिति अध्यक्ष चुना गया.

सदर पंचायत समिति की कुर्सी पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. मंडी सदर पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए बुधवार को बीडीसी कार्यालय भ्यूली में एसडीएम निवेदिता नेगी की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुआ. नागधार वार्ड से बीजेपी समर्थित चंद्रकांता को पंचायत समिति अध्यक्ष चुना गया.

चंद्रकांता को मिले 19 मत

बीजेपी समर्थित चंद्रकांता को कुल 27 मतों में से 19 मत मिले, जबकि यशोधा को 7 मत प्राप्त हुए. 1 मत खारिज हो गया. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर धन्यारा वार्ड से भाजपा समर्थित भुवनेश निर्वाचित हुए हैं. भुवनेश को कुल 27 मतों में से 22 मत मिले, जबकि हेम सिंह को 5 मत प्राप्त हुए.

द्रंग विधायक ने दी जीत की बधाई

एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत पर द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने भ्यूली पहुंच कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में विकास को प्राथमिकता दी गई है. उन्होंने पंचायत समिति के सभी सदस्यों से गांवों के विकास के लिए पूरे समर्पण से काम करने का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ेंः-चार नगर निगमों और टुटू, चौपाल के साथ धर्मपुर में जल्द होंगे चुनाव, आयोग ने तैयारी की शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details