हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी, सुरेश कश्यप बोले- आम आदमी पार्टी से कोई खतरा नहीं - Avinash Rai Khanna at BJP meeting in Mandi

हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रदेश भर में लगातार बैठकें कर कार्यकर्ताओं को टिप्स दे रहे हैं. मंडी में भी भाजपा की संसदीय क्षेत्रा की योजना बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आम आदमी पार्टी पर निशाना (Suresh Kashyap on Aam Aadmi party) साधते हुए कहा कि देश में तीसरे विकल्प का कोई अस्तित्व नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार से प्रदेश में पहले भी कई पार्टियां बनीं, लेकिन वह विलुप्त हो गईं.

Suresh Kashyap targeted Aam Aadmi Party
मंडी में बीजेपी की बैठक में सुरेश कश्यप ने AAP पर साधा निशाना.

By

Published : Mar 23, 2022, 4:58 PM IST

मंडी: बुधवार को मंडी में भाजपा की संसदीय क्षेत्र की योजना बैठक का आयोजन (BJP meeting in Mandi) किया गया, जिसकी अध्यक्ष पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने की. बैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र के 2017 में सभी विधायक प्रत्याशियों के साथ-साथ चुने हुए विधायकों ने भाग लिया. बैठक के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में तीसरे विकल्प का कोई अस्तित्व नहीं है. क्योंकि प्रदेश की मौजूदा सरकार प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर बीते चार वर्षों में खरा उतरी है.

मंडी में बीजेपी की बैठक में सुरेश कश्यप ने AAP पर साधा निशाना.

उन्होंने कहा कि इस प्रकार से प्रदेश में पहले भी कई पार्टियां बनीं, लेकिन वह विलुप्त हो गईं. सुरेश ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कोई आधार नहीं है और न ही उससे भाजपा को कोई खतरा है. उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी आने वाले विधानसभा चुनावों में सिर्फ दो दलों में ही मुकाबला होगा. सुरेश कश्यप ने बताया कि मौजूदा सरकार ने चार वर्षों के कार्यकाल में जो कार्य किए हैं, उनके साथ समस्त प्रदेश की जनता खड़ी है.

मंडी में बीजेपी की बैठक.

वहीं, सुरेश कश्यप ने योजना बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में आने वाले चुनावों (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर रणनीति तैयार की गई है. जिसके तहत आने वाली 6 अप्रैल को प्रदेश भर में महासंपर्क अभियान छेड़ा जाएगा, जिसमें संसदीय क्षेत्र मंडी के सभी बूथों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिनमें त्रिदेव सम्मेलन, पन्ना समिति सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन आदि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यह जन संपर्क अभियान 6 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा. इसके साथ ही पदयात्रा के माध्यम से भी जनता तक पहुंचने प्रयास किया जाएगा.

मंडी में बीजेपी की बैठक.

ये भी पढ़ें:शहीदी दिवस 2022: सीएम जयराम ने शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित, हेरिटेज पार्क का भी किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details