हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रणधीर शर्मा ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- BJP है एकजुट कांग्रेस देख रही मुंगेरी लाल के हसीन सपने

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा पूरी तरह से एकजुट है और कांग्रेस को मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने की आदत पड़ चुकी है. यही कारण है कि कांग्रेसी सरकार के गिरने का इंतजार कर रहे हैं.

BJP spokesperson Randhir Sharma
रणधीर शर्मा

By

Published : Jun 16, 2020, 7:02 PM IST

मंडी: कोरोना महामारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के काम को लेकर आए दिन कांग्रेस जयराम सरकार पर निशाना साध रही हैं. वहीं, कथित स्वास्थ्य विभाग घोटाले को लेकर विपक्ष सरकार को हर तरफ से घेर रही है. साथ ही रमेश धवाला की ओर से विधायक को लेकर की गई टिप्पणी पर भी विपक्ष ने सरकार पर आपस में मतभेद होने की बात कही हैं.

वहीं, बीजेपी के कार्यकर्ता भी अपने पक्ष में बोलते हुए कांग्रेस पर हल्ला बोल रहे हैं. हाल ही में हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा पूरी तरह से एकजुट है और कांग्रेस को मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने की आदत पड़ चुकी है. यही कारण है कि कांग्रेसी सरकार के गिरने का इंतजार कर रहे हैं.

विडियो रिपोर्ट

मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान रणधीर शर्मा ने विपक्षी दल कांग्रेस पर तीखा जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का अढ़ाई वर्षों का कार्यकाल विकास की गाथाओं से भरा हुआ है. प्रदेश में सरकार और संगठन सही तालमेल के साथ कार्य कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष को दिन में सपने देखने की आदत पड़ चुकी है.

रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश भाजपा में कोई अंर्तकलह नहीं और यहां पूरी एकता के साथ काम हो रहा है. रणधीर शर्मा ने कहा कि बड़े परिवारों में कुछ न कुछ विवाद होता रहता है, लेकिन जिस विवाद की इस वक्त चर्चा हो रही है उसे पार्टी ने पूरी तरह से सुलझा लिया है.

बता दें कि भाजपा की बैठक के दोरान रमेश धवाला ने विधायक को लेकर टिप्पणी की थी. जिस पर भाजपा नेताओं ने ही धवाला को घेरना शुरू कर दिया था. यहां तक की सीएम जयराम ठाकुर ने भी नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन हाल ही में धवाला ने अपनी गलती मानते हुए सीएम को पत्र लिखा था और पार्टी को अपना पूरा सहयोग देने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें:राजीव बिंदल ने वर्चुअल रैली को किया संबोधित, बोले- कांग्रेस ने जमकर की नाहन की अनदेखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details