मंडी: कोरोना महामारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के काम को लेकर आए दिन कांग्रेस जयराम सरकार पर निशाना साध रही हैं. वहीं, कथित स्वास्थ्य विभाग घोटाले को लेकर विपक्ष सरकार को हर तरफ से घेर रही है. साथ ही रमेश धवाला की ओर से विधायक को लेकर की गई टिप्पणी पर भी विपक्ष ने सरकार पर आपस में मतभेद होने की बात कही हैं.
वहीं, बीजेपी के कार्यकर्ता भी अपने पक्ष में बोलते हुए कांग्रेस पर हल्ला बोल रहे हैं. हाल ही में हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा पूरी तरह से एकजुट है और कांग्रेस को मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने की आदत पड़ चुकी है. यही कारण है कि कांग्रेसी सरकार के गिरने का इंतजार कर रहे हैं.
मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान रणधीर शर्मा ने विपक्षी दल कांग्रेस पर तीखा जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का अढ़ाई वर्षों का कार्यकाल विकास की गाथाओं से भरा हुआ है. प्रदेश में सरकार और संगठन सही तालमेल के साथ कार्य कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष को दिन में सपने देखने की आदत पड़ चुकी है.