सुंदरनगर/मंडी:प्रदेश में जयराम सरकार चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है. यह बात हिमाचल प्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कही है. अजय राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार कई आयाम स्थापित कर रही है और इस कड़ी में विकास जारी रहेगा. प्रदेश में विश्व के उच्च स्तरीय पौधों के बीज मंगवाए जा रहे हैं, जिससे उन्नत फसल होगी व किसानों बागवानों को लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि सेब के क्षेत्रों के अमरीकी पौधे लाये जा रहे हैं, जो आकार में छोटे रहते हैं और फसल भरपूर देते है. इसके तहत इन क्षेत्रों को सघन बागवानी के अंतर्गत विकसित किया जायेगा. अजय राणा ने कहा कि निचले क्षेत्रों के लिये अमरुद, आम, लीची, अनार की अच्छी किस्म के पौधे वितरित किए जाएंगे. इससे लोगों की आर्थिकी सुधरेगी.
अजय राणा ने कहा कि मंडी में शिवधाम स्थापित होने से पर्यटन बढ़ेगा और इससे मंडी विश्व पटल पर उभरेगा. शिवधाम मंडी का वास्तविक रूप होगा और जो मंडी कांग्रेस कार्यकाल में भ्रष्टाचार का पर्याय रही है. उसे जयराम ठाकुर ने उसके वास्तविक स्वरूप में उभारने की कोशिश में रातदिन एक किए हुए हैं. इसी कड़ी में नेरचौक का हवाई अड्डा है, जिसे क्लीयरेंस मिल चुकी है. अब जल्द ही मंडी एक पर्यटन स्थल बनने वाला है.