हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के खोदे गड्डों को भर रही है जयराम सरकार, कुलदीप राठौर कुंठा से ग्रस्ति: अजय राणा - कांग्रेस के खोदे गड्डों को भर रही है जयराम सरकार

प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष कुलदीप राठौर के बयान पर बीजोपी प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने तीखा जुबानी हमला बोला है. प्रदेशाध्यक्ष के बेतुके बयान को कुंठा से ग्रसित करार दिया है.

BJP spokes person ajay rana on PCC Cheif rathore
कुलदीप राठौर के बयान पर बोले अजय राणा

By

Published : Jan 4, 2020, 8:28 PM IST

सुंदरनगरः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राणा ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर निशना साधा है. अजय राणा ने कुलदीप राठौर की ओर से सरकार के खिलाफ की जा रही बयानबाजी को बेतुका बताया है.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि कुलदीप राठौर कुंठा से ग्रस्ति हैं. कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश में समस्याओं का अंबार लगा हुआ था और जयराम कांग्रेस सरकार के खोदे गए गढ्ढों को भर रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को वर्तमान में प्रदेश हो रहा विकास पचा नहीं रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

अजय राणा ने कहा कि कुलदीप राठौर की कांग्रेस पार्टी में कोई सुनवाई नहीं होने से कुंठा से ग्रसित होकर बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं. वर्तमान में कांग्रेस पार्टी प्रदेश में दिखती ही नहीं है. कांग्रेस को अपने ही प्रदेशाध्यक्ष पर विश्वास नहीं है. इसी कारण कुलदीप राठौर प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के खिलाफ अनाप शनाप बोल रहे हैं.

अजय राणा ने कुलदीप राठौर पर तंज करते हुए कहा कि अगर नाटी की बात है तो यह अकेले नहीं डाली जाती इसके लिए और लोग भी चाहिए होते हैं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पहले अपने पीछे जरा देखें की उनके साथ कौन-कौन हैं. उन्होंने कहा कि कुलदीप राठौर अकेले में बैठ कर कांग्रेस पार्टी के बारे में चिंतन करें. भाजपा ने देश व प्रदेश में जनहित के कार्यों के अंबार लगा दिया हैं. सीएए पर कांग्रेस पार्टी देश भर में फजीहत करवा रही है. वहीं, भाजपा देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है. अजय राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजकल एक ऐसा टोला बन गया है जिसे न तो देश हित का ख्याल है और ना ही प्रदेश हितों का.

ABOUT THE AUTHOR

...view details