हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP सह मीडिया प्रभारी का कांग्रेस पर हमला, विपक्ष पर लगाया बेवजह बयानबाजी का आरोप - himachal news

प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रभारी रजत ठाकुर ने कोरोना काल में विपक्ष की ओर से की जा रही बयानबाजी को आधारहीन और जिम्मेवारी से दूर भागने वाला करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता दोगली बातों से जनता के बीच उपहास का कारण बनते जा रहे हैं.

रजत ठाकुर
रजत ठाकुर

By

Published : Dec 2, 2020, 5:09 PM IST

धर्मपुर: बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रभारी रजत ठाकुर ने कोरोना काल में विपक्ष की ओर से की जा रही बयानबाजी को आधारहीन और जिम्मेवारी से दूर भागने वाला करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता दोगली बातों से जनता के बीच उपहास का कारण बनते जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी दलों के नेताओं की राय लेकर विधानसभा सत्र को लेकर अब जो निर्णय लिया है वह प्रदेशहित में काबिले तारीफ है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूरी संजीदगी के साथ कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उठाए जा रहे हर कदम की निगरानी कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष के नेता बंद कमरों में बैठकर बयानबाजी कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं.

मंत्रीमंडल ने राज्य में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या और समारोहों में विभिन्न प्रतिबंधों के कारण 7 से 11 दिसम्बर तक प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को रद्द करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया एतिहासिक है, लेकिन अब विपक्ष के नेता सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस फैसले का विरोध जताने लगे हैं.

इस समय सत्र से जरूरी जनता की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोपरी है. मंत्रिमंडल ने यह निर्णय भी लिया कि मंत्री, सांसद, विधायक कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे. राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करते हुए वर्चुअल कार्यक्रम ही आयोजित करेंगे ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए हम सफल हों, लेकिन कांग्रेस के नेता ऐसा नहीं चाहते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details