मंडी:प्रदेश सरकार द्वारा डि-नोटिफाइड किए जा रहे संस्थानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की चिंगारी अब मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र भी पहुंच गई है. इसको लेकर सुंदरनगर मंडल भाजपा द्वारा विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल के नेतृत्व में शुक्रवार को एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया. इससे पूर्व एसडीएम परिसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ जहां एक ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राकेश जम्वाल के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट (BJP protest in Sundernagar) किया.
वहीं दूसरी ओर वर्तमान सरकार के इस तरह से बदला बदली के रवैए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और 'सुक्खूआ चाचा मंनदा नहीं आसा लोका री सुणदा नी' के नारे भी लगाए गए. मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी सरकार के बनने के तकरीबन 10 दिनों के भीतर ही जनता सड़कों पर उत्तर कर धरने प्रदर्शन कर रही है. जोकि अपने आप में शर्मसार है.