सरकाघाट/मंडीः विधानसभा में राज्यपाल के साथ हुए अभद्र व्यवहार के विरोध में सरकाघाट बाजार में रविवार को भाजपा ने कांग्रेस नेताओं का पुतला जलाया. भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस दौरान कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की.
विपक्ष का रवैया प्रदेश हित में नहीं
स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह इस मौके पर विशेष तौर पर उपस्थित रहे. उन्होंने विधानसभा में हुई इस घटना पर रोष जताते हुए कहा कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि विपक्ष ने राज्यपाल से इस तरह व्यवहार किया गया. उनसे धक्का मुक्की की गई. विपक्ष का यह रवैया प्रदेश हित में नहीं है और सही मायने में अब एक मजबूत विपक्ष की कमी देखी जा सकती है.
बता दें कि दो दिन पहले ही विधानसभा में राज्यपाल के साथ कांग्रेस के नेताओं की ओर से जो अभद्र व्यवहार किया गया था. इस घटना के विरोध में बीजेपी प्रदेश भर में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.
पढ़ें:हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ की बैठक संपन्न, विभन्न मांगों को लेकर हुई चर्चा