मंडी:बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल दौरे पर मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रदेश में आपदा की घड़ी में कांग्रेस का कोई नेता क्षेत्र में आकर प्रभावितों को राहत नहीं पहुंचा पाया. हिमाचल प्रदेश में ना बड़ा गांधी और ना छोटा गांधी और ना कोई बहन गांधी आई. जेपी नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए केंद्र से बड़ी राशि भेजी. इसमें लगभग 1800 करोड़ की राशि आपदा, 2700 करोड़ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और 200 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दी गई है, लेकिन इस आपदा की घड़ी में भी कांग्रेस सरकार ने बंदरबांट की है.
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सब सोच रहे थे कि भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, लेकिन तीनों राज्यों में बड़े बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति की संस्कृति बदल दी है. दुनिया की सबसे बड़ी शख्सियत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और हम उनके सिपाही हैं. आज देश की सबसे बड़ी गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और प्रधानमंत्री पर देश की जनता विश्वास करती है.
जेपी नड्डा ने तीन बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली जीत से कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस उत्साह से हम 2024 की लड़ाई अग्रिम भूमिका में रहकर लड़ेंगे. भाजपा देश के सभी जिलों में कार्यालय निर्माण कर रही है. देश में 900 कार्यालय निर्माण का लक्ष्य है, 726 कार्यालय निर्माण हो रहे है और 500 से ज्यादा कार्यालय बन कर तैयार हो गए है. वहीं, जगत प्रकाश नड्डा ने मंडी जिला के दौरे के दौरान सुंदरनगर में कही. इस मौके पर जेपी नड्डा ने संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के जिला कार्यालय का शुभारंभ किया.