हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में लॉकडाउन की अफवाह फैलाना निंदनीय: अजय राणा

कोरोना संकट के बीच सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बेटी की शादी के तुरंत बाद लॉकडाउन लगाने की अफवाह को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. जिसे लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से स्पष्टीकरण मांगा है. अजय राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के एक वकील और कांग्रेस नेता द्वारा इस तरह की उल जलूल बयानबाजी करना निंदनीय है.

photo
फोटो

By

Published : May 1, 2021, 5:27 PM IST

मंडी: कोरोना संकट के बीच सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बेटी की शादी के तुरंत बाद लॉकडाउन लगाने की अफवाह को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. जिसको लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से स्पष्टीकरण मांगा है. अजय राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के एक वकील और कांग्रेस नेता द्वारा इस तरह की बयानबाजी करना निंदनीय है.

सोशल मीडिया पर ऐसा बयान निंदनीय

अजय राणा ने कहा किइस आपदा के समय में सोशल मीडिया पर एक वकील द्वारा इस तरह की बयानबाजी करना आम जन में डर पैदा कर देता है. उनका एक बयान कितने मजदूरों को परेशान कर दिया होगा. उन्होंने कहा कि आपको इस स्थिति का आकंलन कर थोड़ी शर्म कर लेनी चाहिए.

वीडियो.

कानून का संरक्षक होता है वकील

अजय राणा ने कहा किवकील एक तरह से कानून का संरक्षक होता है. उनका काम कानून की पालना कर लोगों के समक्ष एक मशाल पेश करना है, लेकिन वह कानून को ठेंगा दिखा कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेवजह बयानबाजी कर रहे है. वकील विनय शर्मा को अगर राजनीति का इतना ही शौक है तो उन्हें मैदान में उतर कर अपना शौक पूरा कर लेना चाहिए. काला कोट पहन अक्षरों से हेराफेरी कर सरकार के खिलाफ लिखना और वह भी बेटियों को निशाना बना कर लिखना बहुत ही घृणित कार्य है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना का कहर! शुक्रवार को 37 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 1 लाख के करीब

ABOUT THE AUTHOR

...view details