हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'हिमाचल में काम कर रही नालायक सरकार, गारंटियों के नाम पर जनता से ठगी' - Rakesh Jamwal targeted Sukhu government

BJP MLA Rakesh Jamwal Targeted Sukhu Government: बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 10 गारंटियां दी थी, लेकिन आज तक एक भी गांरटी पूरी नहीं हुई. कांग्रेस ने झूठी गारंटी से जनता को ठगने का काम किया है. हिमाचल प्रदेश में लगता है कि नालायक सरकार काम कर रही है.

Etv Bharat
कांग्रेस की गांरटियों पर राकेश जम्वाल का निशाना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 4:31 PM IST

कांग्रेस की गांरटियों पर राकेश जम्वाल का निशाना

मंडी:भाजपा मुख्य प्रवक्ता और सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल अपने जनसंपर्क अभियान के तहत हाड़ाबोई, धन्यारा, ध्वाल और ऐहण गांव का दौरे किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा "हिमाचल प्रदेश में नालायक और जनता को ठगने वाली सरकार काम कर रही है. चुनावों के समय कांग्रेस ने जनता को 10 गारंटियां देकर सत्ता हासिल की, लेकिन 11 माह बीतने के बाद भी कोई गारंटी पूरी नहीं हो पाई. इसका जवाब जनता आने वाले लोकसभा चुनावों में जरूर देगी."

मंडी जिले में जनसंपर्क अभियान पर पहुंचे सुंदरनगर राकेश जम्वाल ने कहा मंडी नगर निगम में महापौर और उप महापौर के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भी कांग्रेस ने एक घटिया दाव चलने का प्रयास किया है, लेकिन कांग्रेस अपने इस मंसूबे में कभी सफल नहीं होगी. देश के पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीत का परचम लहराएगी. इसके बाद आगामी लोकसभा चुनावों में सभी सीटों पर जीत दर्ज फिर से सरकार बनाकर एक नया इतिहास रचेगी.

बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी. क्षेत्र की जनता का विधायक होने के नाते वह विकास कार्यों को अपने बूते पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार पूर्व भाजपा सरकार के समय शुरू किए गए विकास कार्यों पर भी अड़ंगा लगाने का काम कर रही है, लेकिन सरकार की यही जन विरोधी नीतियां उसे ही डुबोने में सहायक होंगी.

ये भी पढ़ें:वीरेंद्र भट्ट होंगे नगर निगम मंडी के मेयर, डिप्टी मेयर बनी माधुरी कपूर

Last Updated : Nov 25, 2023, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details