मंडी:भाजपा मुख्य प्रवक्ता और सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल अपने जनसंपर्क अभियान के तहत हाड़ाबोई, धन्यारा, ध्वाल और ऐहण गांव का दौरे किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा "हिमाचल प्रदेश में नालायक और जनता को ठगने वाली सरकार काम कर रही है. चुनावों के समय कांग्रेस ने जनता को 10 गारंटियां देकर सत्ता हासिल की, लेकिन 11 माह बीतने के बाद भी कोई गारंटी पूरी नहीं हो पाई. इसका जवाब जनता आने वाले लोकसभा चुनावों में जरूर देगी."
मंडी जिले में जनसंपर्क अभियान पर पहुंचे सुंदरनगर राकेश जम्वाल ने कहा मंडी नगर निगम में महापौर और उप महापौर के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भी कांग्रेस ने एक घटिया दाव चलने का प्रयास किया है, लेकिन कांग्रेस अपने इस मंसूबे में कभी सफल नहीं होगी. देश के पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीत का परचम लहराएगी. इसके बाद आगामी लोकसभा चुनावों में सभी सीटों पर जीत दर्ज फिर से सरकार बनाकर एक नया इतिहास रचेगी.