हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

द्रंग विधानसभा क्षेत्र में बांटे गए 10 हजार से अधिक एलपीजी गैस कनेक्शन: जवाहर ठाकुर

द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत बरोट के बोचिंग में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के माध्यम से 118 पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे गए. इस दौरान विधायक जवाहर ठाकुर ने लोगों को संबोधित किया. द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में अब तक लगभग 10250 पात्रों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया जा चुका है.

jwahar thakur
jwahar thakur

By

Published : Sep 23, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 9:47 AM IST

पधर/मंडी:बीजेपी विधायकजवाहर ठाकुर द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत बरोट के बोचिंग में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के माध्यम से 118 पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन का वितरण करने के दौरान लोगों को संबोधित किया.

द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में अब तक लगभग 10250 पात्रों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया जा चुका है. जिनमें हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत लगभग 9500, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से 750 पात्र महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि धुंआमुक्त रसोई उपलब्ध करवाने वाला हिमाचल प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बना है.

अकेले हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के माध्यम से ही प्रदेश भर में सरकार लगभग तीन लाख ऐसे सभी परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा प्रदान की है, जिनके पास पहले यह गैस कनेक्शन की सुविधा नहीं थी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में महिलाओं को रसोई बनाने में दिक्कत पेश न आए इस दृष्टि से प्रदेश सरकार ने लगभग 3400 गैस सिलेंडर का रिफिल फ्री में उपलब्ध करवाया है.

साथ ही विधायक जवाहर ठाकुर ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि घटासनी-बरोट सड़क के सुदृढ़ीकरण पर 24 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं और इस सड़क का कार्य प्रगति पर है. इस कार्य के पूर्ण होने से इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा सुनिश्चित होगी.

जहां मुलथान में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है जबकि ढाई करोड़ रुपये की लागत से बरोट-मयोट सड़क का कार्य भी प्रगति पर है. इसी तरह बोचिंग से लपास सड़क का कार्य भी 20 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास उनकी प्राथमिकता में है और इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है.

इस दौरान उन्होने उपस्थित जन समूह को लगभग एक हजार फेस मास्क का भी वितरण किया. उन्होंने लोगों से कोरोना माहमारी से बचाव के दृष्टिगत पर्याप्त सामाजिक दूरी की अनुपालना के साथ-साथ समय-समय सरकार द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना करने का भी आह्वान किया ताकि कोरोना माहमारी को हमारे समाज, प्रदेश व देश से जल्द से जल्द समाप्त किया जा सके.

पढ़ें:फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट मामले में FSL रिपोर्ट पर टिकी नजर, आरोपी ने दायर की अग्रिम जमानत की अर्जी

Last Updated : Oct 12, 2020, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details