हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिना कर्ज के सरकार चलाने का मास्टर प्लान बताएं कांग्रेसी- MLA अनिल शर्मा - कर्ज पर अनिल शर्मा का बयान

मंडी विधायक अनिल शर्मा ने सरकार के कर्ज को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी 300 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा कर रहे हैं लेकिन कोई भी सरकार बिना कर्ज के नहीं चली और ना ही चल सकती है. ऐसे में कांग्रेसी बिना कर्च के सरकार चलाने का मास्टर प्लान बताए.

mla anil sharma
अनिल शर्मा

By

Published : Oct 18, 2022, 2:43 PM IST

मंडी:प्रदेश के विकास के लिए और सरकार चलाने के लिए कर्ज लेना जरूरी होता है. पूर्व में भी दोनों सरकारों ने कर्ज लिया है, बिना कर्ज के आज तक कोई भी सरकार नहीं चली है. यह बात भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने मंडी में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही है. अनिल शर्मा ने कहा कि वे दोनों सरकारों में मंत्री रहे हैं. आज तक कोई भी सरकार बिना कर्ज के नहीं चली और ना ही चल सकती है.

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को ₹1500/- देने की बात कर रहे हैं. इतना ही नहीं कांग्रेसी नेता रजिस्टर लेकर नाम लिखने में लगे हुए हैं, लेकिन इतना पैसा कांग्रेस कहां से देगी, इसका जवाब उनके पास नहीं है? चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेसी नेता 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं लेकिन प्रदेश की जयराम सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री दी है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने 1 हजार करोड़ के अतिरिक्त बजट की व्यवस्था की है.

अनिल शर्मा का कांग्रेस नेताओं पर करारा प्रहार

अनिल शर्मा ने आगे कहा कि अगर कांग्रेसी प्रदेश की जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री देते हैं, तो सरकार पर ₹2500 करोड़ का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता बताएं कि बिना कर्ज के सरकार चलाने व लोगों को मुफ्त में सुविधा देने का उनके पास क्या मास्टर प्लान है? कांग्रेस चुनावों के समय वोट बैंक की राजनीति कर रही है और जनता को मात्र लुभाने की कोशिश कर रही है.

हिमाचल की संस्कृति की पहचान टोपी:वहीं, टोपी की राजनीति पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि हिमाचल के हर जिले में अलग-अलग रंग की टोपी पहनी जाती है. लेकिन उन्होंने आज तक कभी भी टोपी की राजनीति नहीं की. उन्होंने कहा कि टोपी हिमाचल की संस्कृति की पहचान है. प्रदेश को टोपी की राजनीति में बांटना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि ना तो वे खुद टोपी पहनते हैं और ना ही टोपी की राजनीति करते हैं.

दरअसल, साल 2017 के विधानसभा चुनावों के बाद 2022 में एक बार फिर से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर, अनिल शर्मा के खिलाफ चुनावी मैदान में होंगी. चंपा ठाकुर पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हो अनिल शर्मा ने कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के लोगों के ऊपर विश्वास है. उसी विश्वास पर वे जनता के बीच जाएंगे और आगे बढ़ेंगे. चुनावी मैदान में किसी भी प्रत्याशी को चुनावों में कम नहीं आंका जा सकता है.

पढ़ें-BJP प्रत्याशियों पर फाइनल मंथन आज, 20 से 22 टिकटों पर तलवार, ऐसे चुने जाएंगे 68 उम्मीदवार

विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि इस बार भी मंडी की 10 सीटें भाजपा की झोली में होनी चाहिए. इसके लिए जिले में हर कार्यकर्ता ने कमर कस ली है. मंडी भारतीय जनता पार्टी का गढ़ बन चुका है, अन्य जिलों में भी भाजपा को मजबूत किया. आने वाले चुनावों में भाजपा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहित आला नेताओं के नाम पर वोट मांगेगी, ताकि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का मिशन रिपीट का नारा सफल हो और सीएम जयराम ठाकुर दूसरी बार प्रदेश की कमान संभालें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details