हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी बीजेपी ने नड्डा पर हुए हमले की निंदा की, ममता बनर्जी ने तोड़ी सारी हदें : रणवीर सिंह

बीजेपी संगठन जिला मंडी पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले की घोर निंदा की है. बीजेपी जिलाध्यक्ष मंडी रणबीर सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत गंभीर एवं चिंताजनक हो गई है और ममता बनर्जी जिस तरह से बीजेपी एवं संघ कार्यकर्त्ताओं को प्रताड़ित कर रही है, उससे इंदिरा गांधी के आपातकाल की यादें ताजा हो गई है.

जिलाध्यक्ष मंडी
जिलाध्यक्ष मंडी

By

Published : Dec 12, 2020, 11:33 AM IST

मंडी:बीजेपी जिलाध्यक्ष मंडी रणबीर सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत गंभीर एवं चिंताजनक हो गई है और ममता बनर्जी जिस तरह से बीजेपी एवं संघ कार्यकर्त्ताओं को प्रताड़ित कर रही है, उससे इंदिरा गांधी के आपातकाल की यादें ताजा हो गई. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार अपनी जमीन को खिसकती देख अत्याचार की सारी हदें लांघ चुकी है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण पिछले दिनों विश्व के सबसे बड़े व लोकप्रिय राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला करना है.

ममता बनर्जी को चुकानी पडे़गी कीमत
जिलाध्यक्ष मंडी ने कहा कि ममता बनर्जी को इसकी बहुत बड़ी कीमत आने वाले समय में चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में राज्यसभा के सांसद व जनता की ओर से चुने प्रतिनिधि सुरक्षित न हो वहां किस स्तर की कानून व्यवस्था होगी. इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है.

लोकतंत्र के लिए खतरा

जिलाध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी तानाशाह की तरह व्यवहार कर रही हैं, जो देश के लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है. तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सरकार के कार्यकाल में जिस प्रकार हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं की बर्बर हत्याएं हुई है. उससे यह समझा जा सकता है कि ममता बनर्जी के लिए मानवीय जीवन का कितना महत्व है.

बीजेपी संगठन ने की निंदा

जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी संगठन जिला मंडी पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले की घोर निंदा करता है और मांग करते है कि पश्चिम बंगाल सरकार को जल्द से जल्द बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए.

पढ़ें:जेपी नड्डा के काफिले पर हमला बंगाल सरकार के पतन का कारण बनेगा: बिंदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details