मंडी:बीजेपी जिलाध्यक्ष मंडी रणबीर सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत गंभीर एवं चिंताजनक हो गई है और ममता बनर्जी जिस तरह से बीजेपी एवं संघ कार्यकर्त्ताओं को प्रताड़ित कर रही है, उससे इंदिरा गांधी के आपातकाल की यादें ताजा हो गई. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार अपनी जमीन को खिसकती देख अत्याचार की सारी हदें लांघ चुकी है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण पिछले दिनों विश्व के सबसे बड़े व लोकप्रिय राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला करना है.
ममता बनर्जी को चुकानी पडे़गी कीमत
जिलाध्यक्ष मंडी ने कहा कि ममता बनर्जी को इसकी बहुत बड़ी कीमत आने वाले समय में चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में राज्यसभा के सांसद व जनता की ओर से चुने प्रतिनिधि सुरक्षित न हो वहां किस स्तर की कानून व्यवस्था होगी. इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है.
लोकतंत्र के लिए खतरा