मंडी: कंगना रनौत और शिवसेना के बीच चल रही अदावत के बीच में कगना रनौत का समर्थन करते हुए मंडी महिला मोर्चा द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है. वहीं, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने भी हस्ताक्षर कर के हिमाचल की बेटी व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का समर्थन किया.
बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की बेटी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के साथ जिस तरह महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी ने कार्रवाई की है, उसके खिलाफ मंडी महिला मोर्चा ने कडा संज्ञान लिया है.
वहीं, इसी को लेकर मंडी महिला मोर्चा द्वारा कगना के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान की शुरू किया है . इस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत में नगर परिषद् मंडी की अध्यक्षा सुमन ठाकुर ने भी हस्ताक्षर कर कंगना रनौत का समर्थन किया.
सुमन ठाकुर ने कंगना का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की कंगना ने हमेशा सच का साथ दिया है, लेकिन शिवसेना द्वारा कंगना के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है और एक महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाई है वह कड़ा नींदनीय है.
आपको बता दें कि हिमाचल में भाजपा सरकार पूरी तरह से कंगना रनौत के समर्थन में उतर आई है, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप सहित कई अन्य नेताओं ने महाराष्ट्र में कंगना रनौत का घर तोड़े जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, भाजपा नेताओं का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और पूरा देश कंगना रनौत के साथ खड़ा है.