धर्मपुर-मंडी:कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग अब अस्पताल प्रशासन की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. धर्मपुर के अस्पतालों में मास्क और ग्लव्स की भारी कमी के चलते प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने धर्मपुर मंडल के सिविल अस्पताल धर्मपुर को मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर भेंट किए. लोगों से भी अपील की है कि वह आगे आकर करोना मरीजों और कोरोना वॉरियर्स की सहायता करें ताकि सबकी सहायता हो सके.
धर्मपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्य में बढ़ोतरी
रजत ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश करोना महामारी से जूझ रहा है धर्मपुर विस क्षेत्र में करोना मरीजों की संख्या में लगातार भारी इजाफा हो रहा है जो चिंता का विषय है. प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह के आदेशानुसार धर्मपुर मंडल भाजपा ने यह निर्णय लिया है कि कोरोना वॉरियर्स के लिए जरूरत का सामान मुहैया करवाया जाए. इसी के चलते इस कोरोना से लड़ने में सहायक सामग्री सिविल अस्पताल धर्मपुर को सौंपी है.