मंडी:द्रंग विधानसभा सीट (Darang Assembly seat) से बीते कई वर्षों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) सीएम बनने के नाम पर चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन अगर उन्होंने समय पर मंडी के बारे में सोचा होता तो मंडी जिला से मुख्यमंत्री बहुत पहले ही बन गए होते. यह तंज हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए मंडी सदर से BJP विधायक अनिल शर्मा के पुत्र आश्रय शर्मा (Ashray Sharma) ने शुक्रवार को मंडी स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर में एक पत्रकार वार्ता में कसा है.
बीजेपी नेता आश्रय शर्मा ने कहा कि कौल सिंह की भूमिका मंडी जिले ही नहीं पूरा प्रदेश भलीभांति जानता है. आश्रय शर्मा ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी छोड़ हाल ही में भाजपा में आए हैं, लेकिन कांग्रेस में सीएम के दावेदारों में कहीं भी कौल सिंह ठाकुर का नाम तक नहीं है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी में हर जिला से सीएम के दावेदार उभर रहे हैं. (Ashray Sharma attacks on kaul singh thakur)
बीजेपी नेता आश्रय शर्मा ने कौल सिंह ठाकुर पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज जिस दौर से गुजर रही है, उसमें आने वाले समय में पार्टी में बहुत ज्यादा खींचातानी देखने को मिलेगी. आश्रय ने दावा कहा कि जनता ने प्रदेश में भाजपा की सरकार एक बार फिर से बनाने का मन बना लिया है, जिसके लिए सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है.
पढ़ें-30 अक्टूबर को भाजपा के 30 नेता 62 विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे प्रचार
आश्रय शर्मा ने कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल द्वारा स्वर्गीय पंडित सुखराम का एक वीडियो चलाने की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बताया कि वह कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल से भलिभांति परिचित हैं, जिसमें की केवल वीरभद्र सेना को बनाने का ही काम किया गया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में अपनी सरकार न बनती देख घबरा गई है और इस प्रकार के हथकंडे अपना रही है. उन्होंने कहा कि पूरा हिमाचल प्रदेश व मंडी जिला सीएम जयराम ठाकुर के साथ खड़ा है.