मंडी: कृषि विधेयक पर कांग्रेस की फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को इस बिल के बारे में जागरूक करेंगे. यह बात हिमाचल प्रदेश बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने कही है. उन्होंने ये बात सर्किट हाउस में आयोजित बीजेपी किसान मोर्चा की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश ने कहा कि केंद्र सरकार और कृषि मंत्रालय द्वारा किसानों के हित में पास किए गए तीन विधेयक से किसानों की आर्थिक दशा मजबूत होगी. किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए रबी फसलों में सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है.
डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि कृषि विधेयक का हिमाचल प्रदेश बीजेपी किसान मोर्चा समर्थन करता है. बीजेपी हमेशा ही किसानों के हितों की बात करती है. इसके लिए केंद्र सरकार व बीजेपी की प्रदेश सरकार ने लगातार काम किए हैं. इसलिए संसद में हाल ही में पारित हुए कृषि विधेयकों से देश के किसानों का विकास होगा.
डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नए कृषि विधेयक को हिमाचल के हर किसान तक पहुंचाने का काम करेगा. इसके लिए प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें दो लाख किसानों के हस्ताक्षर करवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कृषि मंत्री को नए बिल को पास करवाने के लिए आभार के रूप में भेजे जाएंगे.