मंडी:बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव वीरेंद्र सिंह ठाकुर की ओर से मंडी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता के दौरान वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित में पास किए गए 3 कृषि कानून के प्रति कांग्रेस और अन्य दलों द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही है, इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए बीजेपी किसान मोर्चा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही है और इसके समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया है.
3 लाख किसानों के हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य
उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कृषि कानूनों के समर्थन में बीजेपी किसान मोर्चा के द्वारा प्रदेश में 3 लाख किसानों के हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसान मोर्चा के द्वारा चलाया गया यह अभियान 31 दिसंबर तक जारी रहेगा, जिसमें किसानों को कृषि कानूनो से होने वाले फायदों के बारे में अवगत करवाया जा रहा है.