मंडीःजोगिंदर नगर पंचायत समिति चौंतडा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित सदस्य काबिज हो गए हैं. विकास खंड चौंतडा में रमा देवी को पंचायत समिति के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है. वहीं ओम प्रकाश को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुना गया है. वीरवार को विकास खंड कार्यालय चौंतडा में पंचायत समिति की बैठक में सभी 20 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है.
निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष
एसडीएम अमित मेहरा ने पंचायत समिति अध्यक्ष चयन की सभी आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण किया तथा सभी सदस्यों द्वारा निर्विरोध अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन किया गया. इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी विवेक चौहान भी मौजूद रहे.
समग्र विकास के लिए आगे आएं सभी सदस्य