हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का आरोप, कहा: सत्ता का दुरूपयोग कर उपचुनाव लड़ रही बीजेपी - सत्ता का दुरूपयोग

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार पर सत्ता का दुरूपयोग करके उपचुनाव लड़ने का आरोप लगाया है.

kaul singh thakur on bjp govt

By

Published : Oct 9, 2019, 3:25 PM IST

मंडी: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार पर सत्ता का दुरूपयोग कर उपचुनाव लड़ने का आरोप लगाया है. धर्मशाला और पच्छाद में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है. यह आरोप कौल सिंह ठाकुर ने मंडी में आयोजित गांधी संदेश यात्रा में शामिल होने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में लगाया.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार चाहे जो मर्जी हथकंडे अपना ले, लेकिन उपचुनावों में जीत कांग्रेस की होगी. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता भली भांति जान चुकी है कि भाजपा ने चुनावों के दौरान जो सपने दिखाए थे वह सपने ही बनकर रह गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन सरकार के पास गिनाने के लिए एक भी बड़ी उपलब्धि नहीं है.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की दो सीटों पर हो रहे उपचुनावों में सीधा मुकाबला सत्ता से है. इसमें कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़कर जीत हासिल करेगी. गांधी संदेश यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने विश्व भर को सत्य और अहिंसा का संदेश दिया था. आज महात्मा गांधी के इस संदेश को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है. कौल सिंह ठाकुर ने सभी से महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया.

वीडियो

ये भी पढ़ें: दुकान में जबरन घुसे नशे में धुत चार लोग, मालिक के साथ की मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details