मंडी: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार पर सत्ता का दुरूपयोग कर उपचुनाव लड़ने का आरोप लगाया है. धर्मशाला और पच्छाद में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है. यह आरोप कौल सिंह ठाकुर ने मंडी में आयोजित गांधी संदेश यात्रा में शामिल होने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में लगाया.
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार चाहे जो मर्जी हथकंडे अपना ले, लेकिन उपचुनावों में जीत कांग्रेस की होगी. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता भली भांति जान चुकी है कि भाजपा ने चुनावों के दौरान जो सपने दिखाए थे वह सपने ही बनकर रह गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन सरकार के पास गिनाने के लिए एक भी बड़ी उपलब्धि नहीं है.