मंडी : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने एक तरफ विशेष संपर्क अभियान शुरू किया है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के पूर्व विधायक ने हिमाचल में अपनी पार्टी को नकली बता दिया है. पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा है कि एक राष्ट्रीय पार्टी है और प्रदेश की पार्टी है. प्रदेश में असली भारतीय जनता पार्टी नहीं है. जवाहर ठाकुर ने कहा कि हमने मोदी जी के नेतृत्व में काम किया है, मैं मोदी जी के लिए काम करूंगा और अभियान में उनके काम गिनाउंगा.
मंडी में एक प्रेस वार्ता के दौरान एक बार फिर बीजेपी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बता दिया. उन्होंने कहा कि देश में दो तरह की भाजपा है. देश में असली भाजपा काम कर रही है तो प्रदेश में नकली भाजपा. बता दें कि द्रंग से भाजपा से पूर्व विधायक रहे जवाहर ठाकुर को पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला था. जिसके कारण वो पार्टी से खफा हैं. उन्होंने पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बताया था. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया था.