हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा-भाजपा भी करें और पार्टी के खिलाफ काम भी करें नहीं होगा बर्दाश्त: CM जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के चैलचौक में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अनुशासनहीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Nachan Assembly Constituency
नाचन विधानसभा क्षेत्र के चैलचौक में चुनावी जनसभा

By

Published : Oct 31, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 5:48 PM IST

मंडी:भारतीय जनता पार्टी में अनुशासनहीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के चैलचौक में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. सीएम ने कहा कि अब सवाल ही पैदा नहीं होता कि कि लोग भाजपा-भाजपा भी करें और पार्टी के खिलाफ भी काम करें. उन्होंने मंच से कड़े शब्दों में कहा कि पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों को अब पार्टी के अंदर कोई जगह नहीं है.

इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने जहां पार्टी प्रत्याशी विनोद कुमार के लिए विधानसभा चुनावों में मतदान करने की अपील की. वहीं, अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी पर भी कई जुबानी हमले किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी नेता हर जगह यही कह रहे हैं कि जयराम ने कुछ नहीं किया है, लेकिन जयराम ने अब उनका पक्का इंतजाम कर दिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पूरे प्रदेश में घूम कर देख लिया है और प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में अब वह दौर समाप्त हो गया है जब कांग्रेसी दोनों हाथों से लूटते थे.

वीडियो.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वे सीधे आदमी की तरह बात करते हैं, लेकिन विपक्ष के नेता बकवास करते रहते हैं. जिस कारण अब उनकी भी भाषा शैली बिगड़ रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसी नेता उन्हें गाजर समझें या मूली, इस बार बड़े लोग नहीं छोटे लोग रिवाज बदल कर दिखाएंगे. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता अपने बुजुर्गों से भी बढ़कर बोलने लग पड़े हैं. उन्होंने उन नेताओं को अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन अब जवाब देने की नौबत आएगी तो वह भी पीछे नहीं रहेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चमड़ी उधेड़ने की बातें कर, प्रदेश सरकार पर कुछ भी ना करने के आरोप लगाते हैं. जबकि उनके ही विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने बल्क ड्रक फार्मा पार्क खोल कर दिया है. जयराम ने कहा कि यह वही लोग हैं जो विधानसभा के दौरान कांग्रेस कार्यकाल में हुए पांच कार्य नहीं को भी नहीं गिना पाए थे.

ये भी पढ़ें-रिवाज बदला तो सीएम जयराम लेकिन ताज बदला तो क्या हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से होगा अगला मुख्यमंत्री ?

Last Updated : Oct 31, 2022, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details