हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिला परिषद चुनाव: सीएम जयराम के सिराज विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की बड़ी हार, पार्टी में हड़कंप - सिराज भाजपा में हड़कंप

सिराज में जिला परिषद के चुनाव में 4 वार्डों में भाजपा मात्र 2 पर ही जीत हासिल कर पाई है. सिराज हल्के में भाजपा की हार से न केवल हड़कंप की स्थिति है, बल्कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अब मण्डल स्तर के पदाधिकारियों को बदलने की भी मांग कर डाली है.

जिला परिषद चुनाव, सराज विधानसभा क्षेत्र, siraj-constituency, cm jairam
जिला परिषद चुनाव

By

Published : Jan 23, 2021, 7:31 AM IST

Updated : Jan 23, 2021, 12:07 PM IST

सिराज/मंडी: जिला परिषद के चुनावों में मुख्यममत्री जयराम के गृह क्षेत्र में भाजपा समर्थित 2 प्रत्याशियों की हार से सिराज भाजपा में हड़कंप की स्थिति है. सिराज में जिला परिषद के 4 वार्डों में भाजपा मात्र 2 पर ही जीत हासिल कर पाई है.

जिला परिषद के मझोठी वार्ड से भाजपा समर्थित रजनी ने जहां 5 हजार मतों से जीत हासिल की वहीं रोड वार्ड से सराज भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा खिम दासी ने 7 हजार से भी ज्यादा मतों से जीत हासिल की. सिराज भाजपा के लिए सबसे ज्यादा झटका थाची वार्ड में लगा है. यहां लगातार दूसरी बार भाजपा समर्थित उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है.

ब्रेउगी बार्ड में निर्दलीय ने चटाई धूल

थाची वार्ड से पूर्व जिला परिषद सदस्य व भाकपा नेता संतराम की धर्म पत्नी हिमा देवी ने 2577 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. वहीं ब्रेउगी वार्ड से निर्दलीय मीरा चौहान ने भी भाजपा समर्थित रीता देवी को 144 मतों से हराया. दिलचस्प बात यह रही कि भाजपा समर्थित रीता देवी को बालीचौकी विकास खण्ड के तहत आने वाली 4 पंचायतो में मात्र 532 मत मिले, जबकि मीरा चौहान को कुल 3337 मतों में 2659 मत मिले. इस वार्ड में 2 बार मतगणना की गई, लेकिन भाजपा प्रत्याशी फिर भी जीत के करीब नहीं पंहुच पाई.

भाजपा का दावाः तीसरे चरण में पार्टी समर्थित 70 फीसदी प्रत्याशी जीते चुनाव

खलवाहन वार्ड खत्म करने से गुस्साए थे लोग

जिला परिषद के 2 वार्डों में भाजपा की हार को जहां बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारियों सुस्ती का नतीजा माना जा रहा है. वहीं, जिला परिषद वार्डों के पुनर्सीमांकन में बालीचौकी क्षेत्र के खलवाहन वार्ड का अस्त्तित्व समाप्त करने से भी जोड़ा जा रहा है. इसके अलावा बालीचौकी की 4 पंचायतों जुफरकोट, घाट, थाचा धार, व खौली के लोगों की थाची वार्ड में शामिल न करने की कवायद भी भाजपा को मंहगी पड़ी. गौरतलब है कि खलवाहन वार्ड को समाप्त करने के उपरांत इन 4 पंचायतो के लोगों ने एसडीएम, उपायुक्त व मंडलायुक्त के कार्यलय में याचिका दायर कर उन्हें थाची वार्ड में शामिल करने की गुहार की थी, लेकिन उनकी मांग को दरकिनार किया गया.

नगवाई में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की हार

नतीजन इन 4 पंचायतों के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ भारी मतदान किया. ब्रेउगी और थाची वार्ड में हार के अलावा भाजपा को बालीचौकी विकास खण्ड की नगवाई जिला परिषद में भी हार का सामना करना पड़ा है. इस वार्ड से कांग्रेस की रीता ठाकुर ने भाजपा की रेखा को 251 मतों से हराया.

सिराज हल्के में भाजपा की इस हार से न केवल हड़कंप की स्थिति है, बल्कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अब मण्डल स्तर के पदाधिकारियों को बदलने की भी मांग कर डाली है.

ये भी पढ़ें: मंडी: 21 वर्षीय विजय कुमार ने जीता जिला परिषद का चुनाव

Last Updated : Jan 23, 2021, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details