हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के कवरिंग कैंडिडेट बनने के बाद खुशाल ने किया मोदी का बखान, बताया सैनिकों का हितैषी

बता दें कि खुशाल ठाकुर के बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव में उतरने की सूचना वायरल हो रही थी. इस बीच उन्होंने प्रेसवार्ता कर साफ किया कि वह भाजपा के कवरिंग कैंडिडेट हैं.

नामांकन पत्र दाखिल करते भाजपा कवरिंग कैंडिडेट खुशाल ठाकुर

By

Published : Apr 26, 2019, 8:51 PM IST

मंडीः कारगिल हीरो सेवानिवृत ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भाजपा द्वारा उन्हें कवरिंग कैंडिडेट बनाने व मान सम्मान देने के लिए आभार जताया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को उन्होंने अपना नामंकन पत्र मंडी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को सौंपा है. उन्होंने मोदी सरकार का खूब बखान किया और मोदी सरकार को सैनिकों के लिए हितैषी बताया.

नामांकन पत्र दाखिल करते भाजपा कवरिंग कैंडिडेट खुशाल ठाकुर

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि कवरिंग कैंडिडेट के किए नामांकन में कोई विलंब नहीं हुआ है. कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी बाकी थी, जिन्हें पूरी कर शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया गया. उनके कवरिंग कैंडिडेट बनने का निर्णय पहले ही ले लिया गया था.

बता दें कि खुशाल ठाकुर के बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव में उतरने की सूचना वायरल हो रही थी. इस बीच उन्होंने प्रेसवार्ता कर साफ किया कि वह भाजपा के कवरिंग कैंडिडेट हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सैनिकों, पूर्व सैनिकों, सेना के मान सम्मान व हितों को लेकर जागरूक है. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी सूरत में आतंकी व अलगाववादी घटनाओं को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने सबसे आग्रह किया कि भाजपा के नए भारत के संकल्प के लिए अपनी आहुति डालें.

भाजपा कवरिंग कैंडिडेट खुशाल ठाकुर


बता दें कि मंडी संसदीय सीट के लिए भाजपा टिकट के लिए खुशाल ठाकुर दौड़ में थे. आखिर में यह टिकट रामस्वरूप झटकने में कामयाब रहे. बाद में खुशाल की नाराजगी की खबरें आने लगी. साथ में पूर्व सैनिकों व फोरलेन प्रभावितों के आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ने का दवाब उन पर बढ़ने लगा. इस बीच आयकर रिटर्न समय पर न भरने को लेकर घिरे रामस्वरूप के बाद भाजपा ने उन्हें मंडी से भाजपा का कवरिंग कैंडीडेट बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details