मंडी:भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने शुक्रवार को मंडी सदर अपना नामांकन पत्र भर कर दिया है. अनिल शर्मा ने एसडीएम सदर रितिका जिंदल के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अनिल शर्मा भावुक हो गए. अनिल शर्मा ने कहा कि पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के बिना उनका यह पहला चुनाव है. इससे पहले के सभी चुनाव उन्होंने अपने पिता पंडित सुखराम के सानिध्य में लड़े हैं. इन चुनावों में वे सही रास्ते पर जाने कोशिश की जाएगी.
इस मौके पर उन्होंने सदर से उन्हें टिकट देने पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं का भी धन्यवाद किया. वहीं, भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने कहा कि जयराम सरकार ने इन 5 सालों में बेहतर कार्य किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार की योजनाओं को पूरे प्रदेश में पहुंचाने का भरसक प्रयास किया है. इन चुनावों में परिवार व उनके कार्यकर्ता एकजुट हो गए हैं.
BJP प्रत्याशी अनिल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन. मंडी सदर की जनता एक बार फिर सीएम और पीएम के साथ भारतीय जनता पार्टी को ताकत देगी. अनिल शर्मा ने कहा कि पिछले कमियों को भूलकर, आने वाले समय में सदर की जनता के कार्य प्राथमिकता के तौर पर किए जाएंगे. नामांकन भरने से पूर्व सदर भाजपा ने मंडी शहर में रैली भी निकाली. रैली में सैंकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व अनिल शर्मा के समर्थक जुटे. इस मौके पर विधायक अनिल शर्मा के पुत्र आश्रय शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
पढ़ें-पांच सीटों पर फंसा पेंच : कांग्रेस के 63 उम्मीदवार तय, 5 सीटों पर टिकट का इंतजार, नामांकन का सिर्फ एक दिन बाकी
बता दें, सदर विधानसभा क्षेत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के परिवार का गढ़ रहा है. पंडित सुखराम ने सदर से 13 बार चुनाव लड़ा है और कभी हार का मुंह नहीं देखा. अनिल शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के बेटे हैं. अनिल शर्मा भी अभी तक मंडी सदर से लगातार जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अनिल शर्मा का यह दूसरा नामांकन है. इससे पूर्व अनिल शर्मा 2017 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सदर से चुनाव लड़ चुके हैं.