हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक आईडी से CM के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग, BJP ने करसोग थाने में की शिकायत

करसोग में फेसबुक आईडी से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ प्रयोग की गई अभद्र भाषा पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने पुलिस थाना करसोग में शिकायत की है. यहां थाना प्रभारी रंजन शर्मा को की गई लिखित शिकायत में इस मामले की छानबीन कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. करसोग थाना का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डीएसपी गुरबचन सिंह का कहना है कि मामला दर्ज किया गया है. इसकी छानबीन की जा रही है.

bjp-demands-action-against-facebook-cm-for-using-profane-language
फोटो

By

Published : May 26, 2021, 6:32 PM IST

करसोगः करसोग में फेसबुक आईडी से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ प्रयोग की गई अभद्र भाषा पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने पुलिस थाना करसोग में शिकायत की है. यहां थाना प्रभारी रंजन शर्मा को की गई लिखित शिकायत में इस मामले की छानबीन कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. भाजपा का आरोप है कि कोई व्यक्ति फेक आईडी बनाकर मुख्यमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार कर उनकी छवि को खराब करने का प्रयास कर रहा है. जोकि लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ है. ऐसे में पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करें.

दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भाजपा कार्यसमिति के सदस्य युवराज कपूर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से फेसबुक आईडी से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन शर्मा को लिखित शिकायत की गई है जिसमें थाना प्रभारी से इस मामले की छानबीन कर दोषी व्यक्ति पर उचित कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया गया है.

वीडियो..

उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी ने भी इस विषय में तुरंत छानबीन शुरू कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. युवराज कपूर ने कहा कि सोर्स से मालूम हुआ है कि किसी व्यक्ति ने फेक आईडी चलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरीके से अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए. लोकतंत्र में सबको विरोध जताने का अधिकार है, लेकिन इसकी भी मर्यादा होनी चाहिए.

मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

वहीं, पुलिस थाना करसोग का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डीएसपी गुरबचन सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. इसकी छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें:27 मई को दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details