हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू जांच के लिए भेजे सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव, जालंधर लैब भेजे गए थे सैंपल

मंडी वन विभाग ने बर्ड फ्लू की आशंका में मृत मिले पक्षियों के जो सैंपल जांच के लिए जालंधर लैब भेजे थे, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. डीएफओ मंडी सुरेंदर कश्यप ने इसकी पुष्टि की है.

report of flu tested negative
report of flu tested negative

By

Published : Jan 12, 2021, 8:23 PM IST

मंडी: जिलावासियों के लिए राहत भरी खबर है, वन विभाग ने बर्ड फ्लू की आशंका में मृत मिले पक्षियों के जो सैंपल जांच के लिए जालंधर लैब भेजे थे, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. डीएफओ मंडी सुरेंदर कश्यप ने इसकी पुष्टि की है.

बता दें कि मंडी जिला के सन्यारड़ी में बीते शुक्रवार को 12 कौवे मृत मिले थे. वन विभाग ने पशु पालन विभाग की मदद से उनके सैंपल लेकर जालंधर की रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी (आरडीडीएल) में टेस्ट के लिए भेजे थे. डीएफओ मंडी सुरेंदर कश्यप ने बताया कि विभाग ने जो नमूने जांच के लिए भेजे थे लैब से उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है.

फोटो.

पक्षियों की असामान्य मृत्यु पर टोल फ्री नंबर-1077 पर करें सूचितवन विभाग ने सभी नगारिकों से आग्रह किया कि अगर कहीं पक्षियों की असामान्य मृत्यु हो तो तत्काल वन विभाग या नजदीकी पशु चिकित्सालय अथवा जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 पर इसकी सूचना दें, मृत पक्षी के नजदीक जाकर उसे छूने की कोशिश ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details