करसोग: हिमाचल प्रदेश में बरसात ने जमकर कहर बरपाया है. प्रदेश में भारी बारिश के कारण हजारों करोड़ों का नुकसान हुआ है. प्रदेशभर में सैकड़ों सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है. कई पुल आपदा के भेंट चढ़ गए. पानी की परियोजनाओं से लेकर बिजली आपूर्ति तक सब बरसाती कहर से प्रभावित हुए हैं. इन सब की फिर से बहाली के लिए प्रदेश सरकार को हजारों करोड़ों रुपयों की जरूरत है. जिसके लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र से मदद मांगी है और प्रदेश की जनता से अनुदान का अनुरोध किया है.
बिंदला पंचायत ने किया डोनेशन: आपदा की इस घड़ी में कई लोगों, समाजसेवी संस्थाओं और उद्योगपतियों ने आगे आकर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में डोनेशन दी है. इसी कड़ी में जिला मंडी के उपमंडल करसोग में लोगों ने आगे आकर सरकार की मदद के लिए डोनेशन दिया है. करसोग की दुर्गम पंचायत बिंदला के प्रतिनिधियों और महिला मंडलों ने मिल कर आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में डोनेशन दिया है.
महिला मंडलों ने बढ़ाया मदद का हाथ: बिंदला पंचायत प्रधान रोशनी देवी सहित उप प्रधान व वार्ड सदस्यों ने आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपने एक महीने के मानदेय को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने का फैसला लिया है. इसके अलावा बिंदला पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी महिला मंडलों ने भी मिल कर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में डोनेशन किया है. हालांकि यहां दान राशि ज्यादा नहीं है, लेकिन लोगों की इस सेवा भावना की सब सराहना कर रहे हैं.
लोगों से डोनेशन करने की अपील: बिंदला पंचायत की प्रधान रोशनी देवी का कहना है कि मानसून सीजन में भारी बारिश से प्रदेश में तबाही मची है. ऐसे में प्रदेश संकट के कठिन दौर से गुजर रहा है. उन्होंने कहा की सार्वजनिक संपत्ति सहित लोगों की हजारों करोड़ की निजी संपत्ति भी नष्ट हो गई है. प्राकृतिक आपदा की वजह से सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. करसोग उपमंडल में भी भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में इस संकट के दौर से उभरने के लिए बिंदला पंचायत के जनप्रतिनिधियों सहित पंचायत से सभी महिला मंडलों ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में मानदेय व धन राशि देने का फैसला लिया है. रोशनी देवी ने सभी लोगों से अपने सामर्थ्य के अनुसार डोनेशन करने की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें:CM Disaster Relief Fund: राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में भेंट किया 2 करोड़ रुपये का चेक