हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कारगिल वॉर के शहीदों के लिए निकाली बाइक रैली पहुंची मंडी, 1900 KM का सफर कर होगी खत्म - भारतीय सेना

बता दें कि भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को पाकिस्‍तानी आर्मी पर फतह हासिल की थी. आगामी 26 जुलाई को कारगिल युद्ध को 20 साल पूरे हो रहे हैं. इस उपलक्ष्‍य पर यह बाइक रैली निकाली गई है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 15, 2019, 6:26 PM IST

मंडी: कारगिल वॉर के शहीदों की शहादत को याद रखने के लिए 13 जैक राइफल्‍स की पलटन ने मानव पास से एक बाइक रैली निकाली, जोकि सोमवार को मंडी पहुंची. यहां वीर नारियों से मुलाकात के बाद यह बाइक रैली मनाली के लिए रवाना हुई. यहां से लेह में रूकने के बाद यह रैली कारगिल में समाप्‍त होगी.

करगिल वॉर में हिमाचल के कई जवानों ने शहादत का जाम पिया है. जिनके परिजन आज भी गर्व महसूस करते हैं. इसी गौरव को बरकरार रखने के‍ लिए इस तरह का आयोजन किया गया. मंडी के सेरी मंच पर 13 जैक राइफल्‍स की पलटन का स्‍वागत किया गया. यहां वीर नारियों ने तिरंगा झंडा देकर बाइक रैली के सदस्‍यों को सम्‍मानित किया. पलटन की तरफ से दो वीर नारियों को सम्‍मानित किया गया. मानव पास से शुरू हुई यह बाइक रैली करीब 19 सौ किलोमीटर का सफर तय करेगी.

कारगिल वॉर के शहीदों की शहादत पर निकाली बाइक रैली मंडी पहुंची

इस दौरान जगह जगह सदस्‍यों ने रूक कर वीर नारियों की समस्‍याएं जानी और उन्‍हें इसका समाधान भी बताया. देहरादून, ऊना, हमीरपुर, पालमपुर के बाद यह रैली मंडी सोमवार दोपहर को पहुंची. मंडी के बाद यह बाइक रैली मनाली में रूकेगी. इसके बाद लेह अगला पड़ाव होगा, जबकि कारगिल में यह रैली समाप्‍त होगी.

बता दें कि भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को पाकिस्‍तानी आर्मी पर फतह हासिल की थी. आगामी 26 जुलाई को कारगिल युद्ध को 20 साल पूरे हो रहे हैं. इस उपलक्ष्‍य पर यह बाइक रैली निकाली गई है.

ये भी पढ़ें- कलराज मिश्र होंगे हिमाचल के नए राज्यपाल, गुजरात जाएंगे आचार्य देवव्रत

ABOUT THE AUTHOR

...view details