मंडी: कारगिल वॉर के शहीदों की शहादत को याद रखने के लिए 13 जैक राइफल्स की पलटन ने मानव पास से एक बाइक रैली निकाली, जोकि सोमवार को मंडी पहुंची. यहां वीर नारियों से मुलाकात के बाद यह बाइक रैली मनाली के लिए रवाना हुई. यहां से लेह में रूकने के बाद यह रैली कारगिल में समाप्त होगी.
करगिल वॉर में हिमाचल के कई जवानों ने शहादत का जाम पिया है. जिनके परिजन आज भी गर्व महसूस करते हैं. इसी गौरव को बरकरार रखने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया. मंडी के सेरी मंच पर 13 जैक राइफल्स की पलटन का स्वागत किया गया. यहां वीर नारियों ने तिरंगा झंडा देकर बाइक रैली के सदस्यों को सम्मानित किया. पलटन की तरफ से दो वीर नारियों को सम्मानित किया गया. मानव पास से शुरू हुई यह बाइक रैली करीब 19 सौ किलोमीटर का सफर तय करेगी.