मंडी: जिला के बल्ह उपमंडल के नागचला में देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया. सड़क हादसे में दो बाइकों की जोरदार टक्कर हुई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को निर्मानाधीन फोरलेन चंडीगढ़-मनाली पर नागचला के पास दो बाइकों में टक्कर हुई. इस दुर्घटना में थुनाग निवासी महेंद्र की मौके पर मौत हो गई. वहीं, हादसे में घायल अन्य 3 युवकों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में गंभीर हालत में लाया गया. एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है.