हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंडीगढ़-मनाली NH पर दो बाइकों में जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल - चंडीगढ़-मनाली NH

जिला मंडी में सड़क दुर्घटना के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हुए हैं. वहीं, घायलों में एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

bike accident

By

Published : Nov 13, 2019, 2:22 AM IST

मंडी: जिला के बल्ह उपमंडल के नागचला में देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया. सड़क हादसे में दो बाइकों की जोरदार टक्कर हुई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सड़क दुर्घटना

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को निर्मानाधीन फोरलेन चंडीगढ़-मनाली पर नागचला के पास दो बाइकों में टक्कर हुई. इस दुर्घटना में थुनाग निवासी महेंद्र की मौके पर मौत हो गई. वहीं, हादसे में घायल अन्य 3 युवकों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में गंभीर हालत में लाया गया. एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

हादसे के समय एक बाइक पर दो युवक थुनाग और 3 युवक बल्ह क्षेत्र के सवार हुए बताए जा रहे हैं. फिलहाल मौके पर पहुंची बल्ह पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरुदेव प्रेम शर्मा ने बताया कि एक युवक की मौके पर मौत हुई है और अन्य चार युवक घायल है. मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें -बाइक स्किड होने से दर्दनाक हादसा, युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details