बिलासपुर:ओहर के नजदीक दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भयानक थी कि एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. जिसे जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया है.
ओहर के पास हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दिन के समय दो बाइक ओहर के पास आपस मे टकरा गई. जिसमें एक बाइक HP 23A 8457 को साहिल कुमार, पुत्र राकेश कुमार निवासी बाड़ी चौक पोस्ट ऑफिस भटवाड़ा चला रहा था, जबकि दूसरी बाइक HP 24B 5768 को संजीव कुमार पुत्र, परमानंद निवासी बिलासपुर चला रहा था.
हादसे में साहिल कुमार की मौके पर मौत
दोनों बाइक ओहर के पास आपस मे टकरा गई. हादसे में साहिल कुमार की मौके पर मौत हो गयी, जबकि संजीव कुमार को काफी चोट आई है. जिसे बिलासपुर हॉस्पिटल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें:भर्ती गड़बड़ी मामले में एनआईटी हमीरपुर के दो पूर्व अधिकारियों समेत 22 फैकल्टी को नोटिस
एसएचओ घुमारवीं ने की मामले की पुष्टि
एसएचओ घुमारवीं रजनीश ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दो बाइक के टकराने की खबर है. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है.छानबीन जारी है.
ये भी पढ़ें-शांता कुमार की आत्मकथा 'निज पथ का अविचल पंथी' का विमोचन, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद