सरकाघाट: भाजपा के लोग घर-घर जाकर राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं, जिस पर माकपा नेता भूपेंद्र सिंह ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बना दिया है, जो राम मंदिर का निर्माण करेगा, लेकिन फिर भी भाजपा और आरएसएस के लोग राम मंदिर समर्पण निधि के नाम पर लोगों से पैसे ले रहे हैं.
राम मंदिर समर्पण निधि के नाम पर लोगों से पैसे
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नब्बे के दशक में भी राम मंदिर के नाम पर इन्हीं ताकतों ने हर गांव से हजारों करोड़ रुपए इकट्ठा किये थे, लेकिन आज तक उसका कोई हिसाब नहीं है और वहीं लोग अब इस काम में जुट गए हैं. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए मंदिर निर्माण ट्रस्ट में किसी विशेष संगठन को पैसा इकट्ठा करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है, न ही चंदा इकट्ठा करने के लिए बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मपुर में जलशक्ति मंत्री के बेटे और भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर और उनकी पार्टी के लोग किस हक से ये चंदा एकत्रित कर रहे हैं. इसके बारे में वह जनता को स्पष्ट करें.