सुंदरनगर: कोरोना संकट के बीच सोमवार 31 मई से प्रदेश के साथ-साथ मंडी जिला में भी सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी दुकाने खोली जाएंगी. कोरोना संक्रमण न फैले इसको ध्यान में रखते हुए रविवार को नगर परिषद सुंदरनगर के सहयोग से भोजपुर बाजार में सैनिटाइजेशन अभियान छेड़ा गया और बाजार की सभी दुकानों के बाहर गलियों को सैनिटाइज किया गया.
भोजपुर बाजार को किया गया सैनिटाइज
बाजार को सैनिटाइज करने पर सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर के संयोजक सुरेश कौशल ने नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, स्थानीय पार्षद नरेश वर्मा का सभी व्यापारियों की ओर से आभार व्यक्त किया है.
वहीं, सुरेश कौशल ने कहा कि सोमवार से सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी दुकाने खोलने का जो निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने सभी व्यापारियों से भी आग्रह किया है कि कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें.
यह भी पढ़ें :-विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दी संजीवनी होम आइसोलेशन किट