मंडी: सितंबर 2020 से मार्च 2021 तक बारिश और बर्फबारी कम होने से प्रदेश में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बारिश कम होने का सीधा असर अब रबी की फसलों पर दिखाई दे रहा है, जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. भारतीय किसान संघ के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल से मिला. इस दौरान ज्ञापन प्रेषित कर केंद्र और प्रदेश सरकार से हिमाचल के किसानों को राहत देने की मांग उठाई.
किसानों को राहत देने की मांग
भारतीय किसान संघ उपाध्यक्ष रोशन लाल सैनी का कहना है कि बारिश ना होने से उनकी गेहूं की फसल नष्ट हो चुकी है. किसानों ने गेहूं की फसल को चारे के रूप में काटना शुरू कर दिया है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि हिमाचल प्रदेश को सूखाग्रस्त राज्य घोषित किया जाए और रबी फसलों के नुकसान की राहत राशि किसानों को प्रति बीघा जमीन के हिसाब से सीधे उनके बैंक खाते में दी जाए.