हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भदरोता आईटीआई में 22 जनवरी को होंगे कैंपस इंटरव्यू, बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

सरकाघाट में आईटीआई भदरोता में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. यहां पंजाब के कपूरथला की आईटीसी लिमिटेड फूड डिविजन कंपनी के प्रतिनिधि साक्षात्कार लेंगे. आईटीआई भदरोता में 22 जनवरी को साक्षात्कार रखे गए हैं.

Bhadrota ITI
Bhadrota ITI

By

Published : Jan 20, 2021, 7:13 PM IST

सरकाघाट/मंडीःबेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए आईटीआई भदरोता में नौकरी का सुनहरा मौका है. यहां पचास पदों पर प्रशिक्षुओं की भर्ती की जाएगी. निजी कंपनी के द्वारा युवाओं को आकर्शक वेतन के साथ कईं सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इसके लिए आईटीआई भदरोता में 22 जनवरी को साक्षात्कार रखे गए हैं.

पंजाब के कपूरथला की कंपनी लेगी साक्षात्कार

पंजाब के कपूरथला की आईटीसी लिमिटेड फूड डिविजन कंपनी के प्रतिनिधि यहां पर साक्षात्कार लेंगे. इस दौरान फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स और मकैनिक मोटर व्हीकल व्यवसायों के अभ्यर्थियों के लिए एक साल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए चयन होगा. प्रतिमाह कुल मानदेय 8309 रुपए दिया जाएगा, तथा अन्य सुविधाएं जिसमें फ्री ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी, सब्सिडाइज फूड तथा कैंटीन की सुविधा रहेगी. इसके साथ यूनिफॉर्म तथा सेफ्टी शूज भी कंपनी द्वारा दिए जाएंगे.

मूल प्रमाण पत्र साथ लाएं अभ्यर्थी

अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए आऐं, वह अपने साथ मूल प्रमाण पत्र जिसमें दसवीं व 12वीं का सर्टिफिकेट, आईटीआई कोर्स का सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ तथा इसके साथ रोजगार कार्यालय का पंजीकरण संख्या पत्र भी जरूर लाएं.

50 अप्रेंटिस प्रशिक्षु रखे जाएंगे

आईटीआई भद्रोता के ट्रेनिंग काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल अधिकारी प्रवीण धीमान ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थी इन व्यवसायों में 2017, 2018 व 2019 में पास होने चाहिए. अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए. कंपनी द्वारा 50 अप्रेंटिस प्रशिक्षु रखे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details