हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महेंद्र सिंह के शानदार प्रदर्शन से बेंगलुरु बुल्‍स ने तेलुगू टाइटंस को दी मात, मंडी में जश्न का माहौल - Mahendra Singh's performance

जिला मंडी की बल्‍ह घाटी के बैहना निवासी महेंद्र सिंह माही ने प्रो कबड्डी सीजन सात में बेंगलुरु बुल्स को जीत दिलवाई है. महेंद्र सिंह की परफॉरमेंस के बाद में बल्‍ह घाटी में खुशी की लहर है. माही की परफॉरमेंस के बाद मंडी में कबड्डी के प्रति लोगों का रूझान बढ़ गया है.

महेंद्र सिंह

By

Published : Aug 9, 2019, 9:26 AM IST

मंडी: जिला के महेंद्र सिंह माही ने प्रो कबड्डी सीजन सात में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम बेंगलुरु बुल्स को जीत दिलवाई है. तेलुगू टाइटंस व बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में महेंद्र सिंह ने अपनी टीम को सात टैकल प्वाइंट्स से विजयी बनाया. अजय के बाद अब महेंद्र सिंह माही ने कबड्डी खेल में अपनी नई पहचान बनाई है.

बेंगलुरु बुल्‍स ने माही को चालीस लाख में खरीदा है. महेंद्र सिंह माही मंडी जिला के बल्‍ह घाटी के बैहना के निवासी हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद मंडी जिला में खुशी की लहर है. जिला मंडी में माही को चाहने वालों की तादाद एकदम बढ़ गई है और उनकी इस परफॉरमेंस के बाद अब युवाओं में भी कबड्डी के प्रति रूझान बढ़ गया है. महेंद्र सिंह माही ने मैच में डिफेंडर की भूमिका निभाते हुए नॉटिकल्स में प्रयास किया, जिनमें से सात सफल हुए.

महेंद्र सिंह के शानदार प्रदर्शन से बेंगलुरु बुल्‍स की जीत

ये भी पढ़े: केरल: बारिश और बाढ़ के कारण कोच्चि एयरपोर्ट पर रविवार तक परिचालन बंद

उनके इस प्रदर्शन पर बल्‍ह स्पोर्ट्स क्लब के महासचिव विनोद आर्य ने कहा कि महेंद्र सिंह के शानदार प्रदर्शन ने उनका दिल जीत लिया है. उन्होंने कहा कि बल्‍ह घाटी के युवा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. महेंद्र सिंह की इस परफॉरमेंस से बल्‍ह घाटी में जीत का जश्न भी मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details