मंडी: जिला के महेंद्र सिंह माही ने प्रो कबड्डी सीजन सात में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम बेंगलुरु बुल्स को जीत दिलवाई है. तेलुगू टाइटंस व बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में महेंद्र सिंह ने अपनी टीम को सात टैकल प्वाइंट्स से विजयी बनाया. अजय के बाद अब महेंद्र सिंह माही ने कबड्डी खेल में अपनी नई पहचान बनाई है.
बेंगलुरु बुल्स ने माही को चालीस लाख में खरीदा है. महेंद्र सिंह माही मंडी जिला के बल्ह घाटी के बैहना के निवासी हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद मंडी जिला में खुशी की लहर है. जिला मंडी में माही को चाहने वालों की तादाद एकदम बढ़ गई है और उनकी इस परफॉरमेंस के बाद अब युवाओं में भी कबड्डी के प्रति रूझान बढ़ गया है. महेंद्र सिंह माही ने मैच में डिफेंडर की भूमिका निभाते हुए नॉटिकल्स में प्रयास किया, जिनमें से सात सफल हुए.