मंडी:हिमाचल के जंगलों में अनेक प्राकृतिक फल पाए जाते हैं जो हमें स्वाद के साथ-साथ औषधीय गुणों का भी लाभ देते हैं. इन फलों के पकने का समय भी अलग-अलग होता है. हिमाचल के मंडी जिले में मई के महीने में जंगलों में ऐसा फल पककर तैयार होता है जिसका नाम है काफल. मधुमेह, हृदयचाप व पेट की कई बीमारियों को दूर करने में लाभकारी जंगली फल काफल मंडी शहर में पहुंचना शुरू हो गया है.
हालांकि पिछले सालों की बात की जाए तो का फल अप्रैल माह के अंत में या मई महीने के पहले सप्ताह में मंडी शहर में पहुंच जाता था, लेकिन इस बार मौसम ठंडा होने की वजह से काफल का फल देरी से पक कर तैयार हुआ है. जिस कारण काफल की कीमत इस साल पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा भी है. इस साल मार्च व अप्रैल में बारिश होने से बाजार में काफल 15 से 20 दिन देरी से पहुंचा है.
ये काफल है कुछ खास, जानें इस जंगली फल के गुण:काफल के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी देते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. ओम राज ने बताया कि काफल में कैल्शियम, जिंक, पोटैशियम सहित कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. जो शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं. उन्होंने बताया कि काफल पेट की जलन, गर्मी व डायरिया के लिए बहुत लाभकारी है. वहीं, काफल गर्मी के दिनों में शरीर के इलेक्ट्रोलाइट को बनाए रखता है.