हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

27 साल बाद बड़ा देव कमरूनाग नई कोठी में विराजमान! पारंपरिक तरीके से फहराया गया देव ध्वज - देव ध्वज

मंडी के देव कमरूनाग के नवनिर्मित कोठी में विराजमान होने के साथ देव ध्वज पताका को भी पारंपरिक तरीके से पूजा कर फहराया गया. बड़ा देव कमरूनाग छोटी काशी मंडी के अराध्य देव हैं.

deity kamrunag

By

Published : May 12, 2019, 12:55 AM IST

मंडी: छोटी काशी मंडी के अराध्य बड़ा देव कमरूनाग 27 साल बाद कथित रूप से रोहांडा के मझोठी में स्थित नई कोठी में विराजमान हो गए हैं. देव कमरूनाग कमेटी रोहांडा द्वारा आयोजित प्रतिष्ठा कार्यक्रम 9 से 13 मई तक आयोजित किया गया है.

प्रतिष्ठा अनुष्ठान के पहले दिन सात पंडितों द्वारा विधिवत पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. पहले दिन के पूजन के बाद देव कमरूनाग की नवनिर्मित कोठी के साथ देव ध्वज पताका को भी पारंपरिक तरीके से पूजा कर फहराया गया.

देव कमरूनाग मंदिर

बता दें इस देव ध्वज को फहराने के लिए उपयोग में लाई गई लकड़ी पूरे पेड़ को काटकर उपयोग लाई जाती है. जानकारी देते हुए देव श्री कमरूनाग कमेटी मझोठी, रोहांडा के सचिव दुनी चंद ने कहा कि देव कमरूनाग का सूरज पखे को पहले पुरानी कोठी में रखा जाता था. पुरानी वाली कोठी को बने हुए काफी साल हो गए थे और जगह की कमी के चलते नई कोठी का निर्माण देव कृपा से करवाया गया है.

देव कमरूनाग मंदिर

दुनी चंद ने कहा कि देव श्री कमरूनाग की कोठी का निर्माण 27 साल के बाद किया गया है. अब 13 मई को प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न होने के बाद देव कमरूनाग अपनी नई कोठी में विराजमान हो जाएंगे. इसके बाद देव सिर्फ स्थानीय प्राचीन मेलों और लोगों के घर आतिथ्य के लिए ही अपनी कोठी से बाहर निकलेंगे. इस अवसर पर देव बाला टिक्का सहित क्षेत्र के अन्य देवताओं के गुर भी भाग लेने आए हुए हैं. अनुष्ठान के अंतिम दिन 13 मई को विशाल भंडारे का आयोजन है. उन्होंने सभी देवभक्तों से इस आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें - 'देवभूमि' हिमाचल के 5 प्रमुख शक्तिपीठ, जानिए क्या है इन मंदिरों की मान्यता

ABOUT THE AUTHOR

...view details