करसोग: उपमंडल करसोग के फिरनु सराहन में राहगीर से बात करने पर पति ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस मारपीट के दौरान महिला के कान में गंभीर चोट आई हैं. पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है.
राहगीर से बात कर रही थी महिला तभी आया पति और कर दी पिटाई, कान में आई गंभीर चोटें - महिला की बेरहमी से पिटाई
महिला अपने घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर बकरियां चराने के लिए गई थी तभी वहां से एक राहगीर गुजार रहा था, उसने बकरियों को बेचने के बारे में महिला से बात शुरू कर दी. उसी वक्त महिला का पति भी पहुंच गया और उसने बेरहमी से महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी.
करसोग अस्पताल में करवाये गए मेडिकल में भी महिला के कान में गंभीर चोट लगने की पुष्टि हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपने घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर बकरियां चराने के लिए गई थी तभी वहां से एक राहगीर गुजार रहा था, उसने बकरियों को बेचने के बारे में महिला से बात शुरू कर दी. उसी वक्त महिला का पति भी पहुंच गया और उसने बेरहमी से महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिससे महिला के कान में गंभीर चोट आ गई और उसने करसोग अस्पताल आकर अपना मेडिकल करवाया. डॉक्टर ने एक कान में गंभीर चोट लगने की पुष्टि की है.
महिला ने मेडिकल के आधार पर करसोग थाना में पति के खिलाफ शिकायत कर दी. जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 व 325 के तहत मामला दर्ज कर दिया है. डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है.