मंडी: जिला के छोटा भंगाल इलाके में खेत में काम कर रही महिला पर अचानक जंगली भालू ने हमला कर दिया. इस हमले में भालू ने महिला को बुरे तरीके से घायल कर दिया. महिला को आनन-फानन में बरोट स्वास्थय केन्द्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद महिला को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथ उपमंडल की मुल्थान तहसील की लोआई पंचायत के गांव रोपडू की 42 साल की संजू देवी अपने पति के साथ गांव के पास अपने खेत में काम कर रही थी. इस दौरान बुधवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे पहले से ही घात लगाए बैठे जंगली भालू ने अचानक महिला पर हमला बोलकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
भालू के हमले से महिला के सिर और मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं. महिला के पति रूप लाल के शोर मचाने पर जंगली भालू वहां से भाग गया. उसके बाद रूप लाल ने गांव वासियों की मदद से घायल संजू देवी को मुख्य सड़क तक पहुंचाया. उसके बाद पीड़ित महिला को 108 एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट लाया गया. सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बरोट की प्रभारी डॉ. स्वास्तिका ने बताया कि भालू के हमले से संजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है.