हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खेत में काम कर रही महिला पर भालू ने किया हमला, मुंह व सिर पर आई गंभीर चोटें - bear attacked woman news mandi

मंडी जिला के छोटा भंगाल इलाके में खेत में काम कर रही महिला पर अचानक जंगली भालू ने हमला कर दिया. इस हमले में भालू ने महिला को बुरे तरीके से घायल कर दिया.

bear attacked  woman in mandi
खेत में काम कर रही महिला पर भालू ने किया हमला

By

Published : Apr 23, 2020, 3:31 PM IST

मंडी: जिला के छोटा भंगाल इलाके में खेत में काम कर रही महिला पर अचानक जंगली भालू ने हमला कर दिया. इस हमले में भालू ने महिला को बुरे तरीके से घायल कर दिया. महिला को आनन-फानन में बरोट स्वास्थय केन्द्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद महिला को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथ उपमंडल की मुल्थान तहसील की लोआई पंचायत के गांव रोपडू की 42 साल की संजू देवी अपने पति के साथ गांव के पास अपने खेत में काम कर रही थी. इस दौरान बुधवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे पहले से ही घात लगाए बैठे जंगली भालू ने अचानक महिला पर हमला बोलकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

भालू के हमले से महिला के सिर और मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं. महिला के पति रूप लाल के शोर मचाने पर जंगली भालू वहां से भाग गया. उसके बाद रूप लाल ने गांव वासियों की मदद से घायल संजू देवी को मुख्य सड़क तक पहुंचाया. उसके बाद पीड़ित महिला को 108 एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट लाया गया. सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बरोट की प्रभारी डॉ. स्वास्तिका ने बताया कि भालू के हमले से संजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है.

बता दें कि छोटा भंगाल और चौहार घाटी में लगभग एक दशक से जंगली भालुओं का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक दशक से इन दोनों घाटियों में भालूओं के हमले से घाटियों के कई लोग मर चुके हैं. वहीं कुछ लोग भालुओं के हमले ताउम्र के लिए दिव्यांग हो गए हैं.

गौरतलब है कि हिमाचल में ग्रामीण इलाकों के अलावा जंगलों से सटे शहरों में भी खूंखार जंगली जानवरों का खौफ लोगों के दिलों को दहशत से भर देता है. हालांकि प्रशासन और वन विभाग की तरफ से लोगों की सुरक्षा के लिए कई इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन फिर भी यह इंताजम नाकाफी साबित होते हैं.

ये भी पढ़ें:कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव एक नया मामला, प्रदेश में 17 हुई संक्रमितों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details