करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में आगजनी की आशंका को देखते हुए बीडीओ ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. यहां लोगों को सर्दियों के मौसम में घरों के अंदर लकड़ियों व अन्य ज्वलनशील पदार्थो को अधिक मात्रा में स्टोर न करने को कहा गया है, ताकि सर्तकता व सावधानी बरतने से आगजनी की घटनाओं को रोका जा सके. बीडीओ अमित कल्थाईक ने कहा है कि सर्दी के मौसम में आग की अधिक घटनाएं होने से लोगों को जानमाल का नुकसान भी उठाना पड़ता है. ऐसे में ग्रामीण घरों के अंदर लकड़ी व अन्य ज्वलनशील पदार्थों का जरूरत से ज्यादा भंडारण न करें. उन्होंने कहा कि आवश्यक होने पर ही घास को रिहायशी मकान के आस-पास रखे, जिसकी दूरी घर से 20 मीटर से अधिक होनी चाहिए.
माचिस को बच्चों की पहुंच से रखे दूर: लोगों को आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए माचिस को बच्चों की पहुंच से दूर रखने की सलाह दी गई है. बीडीओ ने कहा कि घर से बाहर निकलते वक्त और रात को सोने से पूर्व लकड़ी के चूल्हे की आग को अच्छी तरह से बुझा लें. इसके अतिरिक्त खाना बनाने के तुरंत बाद एलपीजी चूल्हें की नोब को बंद कर गैस को रेगुलेटर से बंद रखें. कोयले की गैस लगने के कारण भी व्यक्ति की जान जा सकती है, इसलिए कोयले की अंगीठी का इस्तेमाल करते समय पूरी तरह से सर्तक रहे और जिस भी कमरे में अंगीठी का इस्तेमाल किया जा रहा हो, उस कमरे के दरवाजे व खिड़कियां पूरी तरह से बंद न करें. ताकि कमरे के अंदर गैस एकत्र न हो सके.