हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोने से जंग: BDO ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कोविड-19 के बारे में किया जागरूक

पंचायत समिति हाल धर्मपुर में बीडीओ धर्मपुर सतीश कुमार ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया. बीडीओ ने कहा कि अभी हमें सरकार व प्रशासन की ओर से जारी नियमों का पालन करने की सख्त जरूरत है. वह लोगों को इसके बारे में जागरूक करें कि अभी भी कोरोना महामारी का खतरा बना हुआ है और हमें इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.

Sway sahayata samuh
महिलांए

By

Published : Jul 6, 2020, 5:54 PM IST

धर्मपुर/मंडी: पंचायत समिति हाल धर्मपुर में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की बैठक बीडीओ धर्मपुर सतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को कहा कि अभी लॉकडाउन खत्म हुआ है, लेकिन कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है.

बीडीओ ने कहा कि अभी हमें सरकार व प्रशासन की ओर से जारी नियमों का पालन करने की सख्त जरूरत है और इसके लिए हमें स्वयं भी जागरूक होना है और औरों को भी जागरूक करना है.

बीडीओ धर्मपुर सतीश कुमार ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका गांव में बहुत योगदान रहता है. वह लोगों को इसके बारे में जागरूक करें कि अभी भी कोरोना महामारी का खतरा बना हुआ है और हमें इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.

सतीश कुमार ने कहा कि सभी को मुंह में मास्क लगाना जरूरी है और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अनलॉक-2 शुरू कर दिया है और अब लोगों को इसमें जागरूक होने की सख्त जरूरत है.

सतीश कुमार ने कहा कि इसमें महिलाओं का पहले भी बहुत बड़ा सहयोग रहा है और आगे भी महिलाएं इसमें अपनी अहम भूमिका निभाने में अपना अहम सहयोग दे सकती है. उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में महिलाओं ने मास्क तैयार कर लोगों को वितरित किए हैं, जो कि एक सराहनीय कदम है.

इसकी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रशंसा की है. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वह इस महामारी को खत्म करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल से भी काम छोड़कर भागी थी चीनी कंपनी, दशकों तक अटक रहा सड़क का काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details