हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए BBMB कर्मचारी, रोजाना 150 से 200 लोगों को खिला रहे खाना - भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के दिशा निर्देशों पर सुंदरनगर के कॉलोनी गुरुद्वारा में 8 से 10 अधिकारी रोजाना जरूरतमंद और गरीब लोगों के लिए दो वक्त भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. इस मुहिम में बीबीएमबी के अधिकारी और कर्मचारी वर्ग शामिल हैं और कुछ समाजसेवी युवा भी इस मुहिम में जुटे हुए हैं.

bbmb officials distributed food to needy people
बीबीएबी कर्मचारी

By

Published : Apr 13, 2020, 10:10 AM IST

सुंदरनगर: कोरोना संकट के चलते दिहाड़ीदार, श्रमिकों के सामने सबसे बड़ी समस्या दो वक्त की रोटी की है. ऐसे में कई लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में बीबीएमबी के अधिकारी और कर्मचारी वर्ग ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं.

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के दिशा निर्देशों पर सुंदरनगर के कॉलोनी गुरुद्वारा में 8 से 10 अधिकारी रोजाना जरूरतमंद और गरीब लोगों के लिए दो वक्त भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. इस मुहिम में बीबीएमबी के अधिकारी और कर्मचारी वर्ग शामिल हैं और कुछ समाजसेवी युवा भी जरूरतमंदों की मदद में जुटे हैं.

वीडियो

बीएसएल परियोजना सुंदरनगर के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता उमेश कुमार नायक ने बताया कि प्रतिदिन 150 से 200 ऐसे जरूरतमंद गरीब और प्रवासी लोगों को दो वक्त का खाना बनाकर दिया जा रहा है. प्रबंधन का यह कार्य सुंदरनगर कॉलोनी के गुरुद्वारा में किया जा रहा है. कुछ युवा भी इस मुहिम में जुड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details